पावर लूम कारखाने में शॉर्ट सर्किट से आग

ऊपरी मंजिल पर फंसे परिवार को बचाया, 50 लाख का नुकसान

मेरठ।मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेट्र के इस्लामाबाद में सोमवार देर रात एक पावर लूम कारखाने में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हाजी नफीस के मकान के प्रथम तल पर स्थित कारखाने में आग लगने से उनका परिवार ऊपरी मंजिल पर फंस गया।

मोहल्ले के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग और भड़क गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पांच दमकल गाड़ियां पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने मोहल्ले वालों की मदद से दो घंटे में आग पर काबू पाया।घटना रात करीब 12 बजे की है। उस समय नफीस मोहल्ले में थे। कारखाने से धुआं निकलता देख लोगों ने उन्हें सूचना दी। राहत की बात यह रही कि मकान की ऊपरी मंजिल पर फंसा परिवार सुरक्षित बच गया।हाजी नफीस के अनुसार, कारखाने में रखा करीब 50 लाख रुपए का कपड़ा और मशीनें जलकर राख हो गईं। कारखाने में कपड़ा बनाने का काम होता था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts