प्राइड ऑफ बंगाल अवॉर्ड्स में सम्मानित हुई मौनी रॉय

कोलकाता। प्राइड ऑफ बंगाल अवॉर्ड्स कोलकाता में आयोजित हुआ, जिसमें 13 विभिन्न श्रेणियों में उल्लेखनीय व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया। इस समारोह की भव्यता तब और बढ़ गई जब अभिनेत्री मौनी रॉय को उनके सिनेमा जगत में निरंतर योगदान और उपलब्धियों के लिए 'सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्री' के पुरस्कार से नवाज़ा गया।
सफेद और सुनहरे रंग की साड़ी में बेहद आकर्षक दिख रहीं मौनी ने इस सम्मान के लिए आयोजकों और दर्शकों का विनम्रतापूर्वक आभार व्यक्त किया। इस भव्य समारोह में मौनी रॉय के अलावा राहुल बोस, ममता शंकर, लीज़ा रे, सब्यसाची, नायरा बनर्जी, प्रीतम दा, अश किंग, इंद्रनील सेनगुप्ता, दिव्येंदु भट्टाचार्य और तिलोत्तमा शोमे सहित कई प्रसिद्ध हस्तियां भी शामिल हुईं।
यह मंच न केवल व्यक्तिगत उपलब्धियों का उत्सव मनाता है, बल्कि राष्ट्रीय प्रगति और वैश्विक उत्कृष्टता में बंगाल के निरंतर योगदान को भी रेखांकित करता है। इन पुरस्कारों के माध्यम से आयोजकों ने एक ऐसी प्रेरणादायी परंपरा की नींव रखी है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी और उन लोगों की गौरवपूर्ण यात्रा का सम्मान करती है, जिन्होंने मानव प्रयास के विभिन्न क्षेत्रों में बंगाल की प्रतिष्ठा को ऊँचाइयों तक पहुँचाया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts