स्कॉर्पियो ने मारी स्कूटी को टक्कर एक की मौत 

 पत्नी गंभीर रूप से घायल; ग्रामीणों ने लगाया जाम

मेरठ।मेरठ-करनाल हाईवे पर नानू गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार 50 वर्षीय नफीस की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी तनीजा गंभीर रूप से घायल हो गईं।

मवाना के भैंसा गांव के रहने वाले नफीस अपनी पत्नी के साथ सरधना के नानू गांव में अपने दामाद परवेज के घर गए थे। वापसी के दौरान मेरठ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दंपति हाईवे की दूसरी तरफ जा गिरे। इसी दौरान एक और वाहन ने भी उन्हें टक्कर मार दी।स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया। घायल तनीजा को ग्रामीणों ने मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया।एसडीएम महेश दीक्षित और सीओ संजय जायसवाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया और शव को अपने साथ ले गए। मृतक पक्ष ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts