सार्वजनिक अवकाश पर बिकती मिली शराब 

 एसएसपी के आदेश पर आबकरी टीम ने पकड़ी बिकती शराब 

सेल्समैन शराब व कैश के साथ हिरासत में 

मेरठ। डीएम के आदेश के बाद भी  इंचौली थाना क्षेत्र में अंबेडकर जयंती के दिन अवैध शराब बिक्री का मामला सामने आया है। डीएम के आदेश के बावजूद गांव मैथना में शराब बेचे जाने की सूचना मिली। एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा के निर्देश पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की।

गांव मेथना मार्ग स्थित फार्म हाउस में यूपी पुलिसकर्मी संजय की पत्नी पूजा रानी के नाम से शराब का ठेका है। डीएम ने अंबेडकर जयंती पर सभी शराब ठेके बंद रखने का आदेश दिया था। इसके बावजूद ठेके से जंगल की तरफ बनी खिड़की से चोरी-छिपे शराब बेची जा रही थी।ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर डीएम, एसएसपी और आबकारी विभाग को भेज दिया। सूचना मिलते ही दोनों विभागों की टीमें मौके पर पहुंचीं। टीमों को देखते ही सेल्समैन सुरजीत जंगल की तरफ भागा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।ठेके के पिछले हिस्से से देसी शराब और नकदी बरामद की गई है। पुलिस ने सेल्समैन को हिरासत में लेकर उसके और ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts