धरती है तो हम हैं " के नारे की अनुगूंज से गूंजा  राधा गोविंद

 मेरठ। 'राधा गोविंद पब्लिक स्कूल' में अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के अवसर पर विशेष सभा का आयोजन किया गया।  जिसमें छात्रों ने पृथ्वी को बचाने की प्रतिज्ञा ली। 

अध्यापिका रासिका ने छात्रों को संबोधित किया एवं धारा की सुरक्षा के कई  तरीके सुझाए। छात्रों द्वारा सुंदर  धारा गीत और नृत्य की प्रस्तुति हुई जिसके द्वारा पृथ्वी और पेड़ बचाने का संकल्प लिया गया। विद्यालय में धरती का संदेश बच्चों को प्रोजेक्टर पर दिखाया गया। इस अवसर पर पिडीलाइट के संयोजन से  विविध पोस्टर ,वॉल हैंगिंग , बैज  बनाने की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें  पहल  अरोड़ा, प्राप्ति गर्ग एवं जाह्नवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।विभिन्न सिल्वर ओलिंपियाड , साइंस ओलिंपियाड  में गोल्ड,सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त  करने वाले छात्रों को उनके ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य संगीता कश्यप ने छात्रों को संबोधित करते हुए उनसे पृथ्वी को बचाने का संकल्प कराया एवं विजेता छात्रों को शुभकामनाएं दी ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts