आशु कालिया द्वारा निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया


मेरठबुधवार को  कालिया द्वारा पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० के निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया गया। 
आशु कालिया की तैनाती उत्तर प्रदेश शासन द्वारा, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि०, मेरठ के अन्तर्गत निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) के पद पर की गई है। इस अवसर पर श्री एन०के० मिश्र निदेशक (तकनीकी), श्री संजय जैन निदेशक (वाणिज्य), श्री एस०एम० गर्ग, मुख्य अभियन्ता (एम०एम०) एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा श्री आशु कालिया को निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) बनने पर बधाई दी। इससे पूर्व श्री आशु कालिया मुख्य अभियन्ता सी०एम०यू०डी० लखनऊ के पद पर एवं अन्य महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं प्रदान की हैं।
आशु कालिया की गिनती मेहनती एवं अच्छी छवि वाले अधिकारियों में होती रही है, आज दिनभर श्री आशु कालिया को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। नव-नियुक्त निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री आशु कालिया ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य किया जाऐगा। डिस्कॉम के सर्वांगीण विकास के लिए सार्थक प्रयास किये जाऐंगें।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts