सेंट पैट्रिक्स स्कूल पर धर्मांतरण का मामला

छात्र ने कहा- मुझे कब्रिस्तान ले गए, ईसाई धर्म के बारे में बताया

 स्कूल ने कहा-आरोप बेबुनियाद बताया

मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र स्थित सेंट पैट्रिक्स स्कूल में धर्मांतरण के आरोप को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। एक छात्र के परिजनों ने स्कूल के एक शिक्षक पर बच्चों को कब्रिस्तान ले जाकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया है।

मामला तब सामने आया जब स्कूल में पढ़ने वाले 3 वर्षीय छात्र ने अपने परिवार को बताया कि एक शिक्षक उन्हें कब्रिस्तान ले गया। वहां उन्हें ईसाई धर्म के बारे में जानकारी दी गई। परिजनों ने इसकी सूचना भाजपा और हिंदू संगठनों को दी।भाजपा कार्यकर्ता गोपाल शर्मा अपनी टीम के साथ स्कूल पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति को देखते हुए परतापुर थाना प्रभारी दिलीप सिंह बिष्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया।प्रदर्शनकारियों ने स्कूल के प्रिंसिपल ब्रदर अर्नेस्ट को एक ऑडियो और वीडियो सौंपा। स्कूल प्रशासन ने इन्हें झूठा बताया है। प्रिंसिपल का कहना है कि उनके पास उस दिन का सीसीटीवी फुटेज मौजूद है। फुटेज में बच्चे केवल पढ़ाई करते दिख रहे हैं। स्कूल प्रशासन ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts