सोने ने उड़ाई मध्यम वर्ग  की नींद

एक लाख प्रति ग्राम पहुंचने के आसार 

नयी दिल्ली। सोने के दामों में तेजी से हो रही बढोत्तरी से मध्यम वर्ग की नींद उड़ा कर रख दी है। सोना एक लाख प्रति ग्राम के करीब पहुंचने वाला है। अप्रैल माह में यह आंकड़ा पार होने के आसार लगाए जा रहे है। मंगलवार  को सोने की  कीमतों में 2000 रुपए का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद सोने के दाम 94 हजार रुपए के पार पहुंच गए हैं और एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है। खास बात तो ये है कि दिल्ली में 100 दिनों से भी कम समय में गोल्ड की कीमतों में करीब 19 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है।

देश की राजधानी दिल्ली में जनवरी 2020 में गोल्ड के दाम 35 से 38 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के बीच थे। किसी ने भी उम्मीद नहीं की होगी कि 5 साल के बाद राजधानी में गोल्ड के दाम एक लाख रुपए पार कर जाएंगे। बीते 5 महीने पहले आपने सोचा था कि अप्रैल के महीने में अक्षय तृतीया तक सोना एक लाख रुपए तक पहुंच जाएंगे। जी हां, ये सपना ही लगता है. लेकिन ये सपना अब हकीकत बन सकता है।देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड की कीमत अब इतनी हो चुकी है कि जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी। एक लाख रुपए तक पहुंचने के लिए अब गोल्ड की कीमतों को सिर्फ 5,850 रुपए प्रति दस ग्राम की जरुरत है।

खास बात तो ये है कि गोल्ड की कीमतों ने सबसे ज्यादा नींद मिडिल क्लास की उड़ाई है। ये क्लास लगातार गोल्ड से दूर होती हुई दिखाई दे रही है। कीमतों लगातार इजाफा होने के कारण मिडिल क्लास के लिए गोल्ड खरीदने की बात तो दूर सोचना भी मुश्किल हो गया है। ये बात किसी से छिपी नहीं है कि देश में शादियों के मौसम में गोल्ड का काफी महत्व होता है। ऐसे में मिडिल क्लास कैसे गोल्ड खरीद पाएगा। ये आप में बड़ा सवाल बन गया है। अगर गोल्ड की कीमतों में इसी तरह से तेजी जारी रही तो गोल्ड की कीमतें एक लाख रुपए के पार चली जाएंगी।

अगर बात मंगलवार की करें तो गोल्ड की कीमतों में 2000 रुपए का इजाफा देखने को मिला है. जिसके बाद सोने के दाम 94 हजार रुपए के पार पहुंच गए हैं और एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है। खास बात तो ये है कि दिल्ली में 100 दिनों से भी कम समय में गोल्ड की कीमतों में करीब 19 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts