भाजपा-कांग्रेस से दूर रहें दलितः मायावती

पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों संग बैठक में दिए निर्देश
लखनऊ (एजेंसी)।
 बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने आज यानी बुधवार को पार्टी के पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की।  बैठक में मायावती ने कहा बसपा का मूल जनाधार दलित, पिछड़े और आदिवासी हैं, जिन्हें भाजपा और कांग्रेस बरगलाने में लगी है। इसलिए दलितों को इनसे सावधान रहने की जरूरत है।
वरिष्ठ पदाधिकारियों आदि की इस अहम बैठक में पार्टी संगठन की समीक्षा की गई तथा पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के सम्बंध में पिछले 2 मार्च को दिए गए दिशा-निर्देशों की प्रगति रिपोर्ट लेने के साथ ही आगे के लिए कमियों को दूर करके लक्ष्य की समयबद्ध प्राप्ति हेतु भी निर्देश दिए।
बैठक में बसपा सुप्रीमो ने कहा, ''वैसे भी 'डबल इंजन' की यूपी सरकार सर्वसमाज के गरीबों के हित, कल्याण व विकास के लिए सही से कार्य ना करके, सपा सरकार की तरह ही, केवल कुछ क्षेत्र व समूह विशेष के लिए समर्पित रहना और वैसा ही दिखना चाहती है। जिससे यूपी का समग्र व समुचित विकास प्रभावित, जबकि बी.एस.पी. की सरकारों में सभी की खुशी व खुशहाली का ध्यान रखा गया। इसलिए सरकार धर्म को कर्म नहीं बल्कि कर्म को धर्म मानकर संवैधानिक दायित्व सही से निभाये।
"ट्रम्प टैरिफ" के विकट समय में जब भारतीय अर्थव्यवस्था को भी चारों तरफ से भारी वैश्विक चुनौतियों का सामना है। खासकर भाजपा व उनकी राज्य सरकारों तथा इनके नेताओं को भी वोटों के स्वार्थ की संकीर्ण राजनीति त्याग कर केन्द्र सरकार को कंधे से कंधे मिलाकर सहयोग करने की पहल जरूर करनी चाहिये।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts