मेडिकल कॉलेज में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

मेरठ। मेडिकल कॉलेज  में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के द्वारा एम०बी०बी०एस पाठ्यक्रम के छात्रो हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया गया | 

इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 की थीम '' हेल्दी बिगिनिंग होपफुल फ्यूचर'' है, उक्त कार्यक्रम के अवसर पर कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत मेडिकल छात्रों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफल संचालन कम्युनिटी विभाग की सह-आचार्य डॉ. नीलम एस. गौतम के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 4 राउंड्स हुए, जिसमे सभी 4 राउंड्स को पार कर एम.बी.बी.एस. 2022 बैच से मनीष , आदित्य एवं आयुष ने जीत हासिल की । कार्यक्रम में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार ने ‘हेल्दी बिगिनिंग होपफुल फ्यूचर' के दृष्टिगत मेटरनल एवं चाइल्ड हेल्थ को बेहतर बनाये रखने के लिए प्रेरित किया ।कार्यक्रम का संचालन डॉ हरिमु ने किया एवं डॉ ऋचा ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्राचार्य  डॉ आर. सी. गुप्ता ने सभी विजेताओ को सम्मानित किया ।डॉ. तनवीर बानो ने अपने स्वर्णिम शब्दों से कार्यक्रम का समापन किया। डॉ. सीमा जैन ने छात्रों को स्वस्थ रहने का महत्व समझाया। उपरोक्त कार्यक्रम में डॉ. ललिता चौधरी, डॉ. मुनेश, डॉ. अंशु, डॉ. मेघा आदि उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ. आर. सी. गुप्ता ने इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम के सफल आयोजन की सराहना की तथा भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को  आयोजित करते रहने हेतु प्रोत्साहित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts