जनप्रतिनिधि स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित होने वाले शिविर का करेंगे शुभांरभ
अपर मिशन निदेशक ने जारी किए प्रदेश के सभी सीएमओ को दिशा निर्देश
मेरठ। आयुष्मान आरोग्य मंदिर की 7 वीं वर्षगांठ पर मेरठ समेत प्रदेश के सभी आयुष्मान मंदिर में 14 अप्रैल को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसका शुभाांरभ देश के पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे। जिला स्तर पर जनप्रतिनिधि व सीएमओ व एमओआईसी स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करेंगे। इसके लिए अपर मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन धीरेन्द्र सिंह सचान ने प्रदेश के सभी सीएमओ को दिशा निर्देश जारी कर दिए है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अशोक कटारिया ने बताया कि आगामी 14 अप्रैल को आयुष्मान आरोग्य मंदिर की 7 वीं वर्षगांठ के अवसर जिले के 239 आयुष्मान आरोग्य मंदिर 32 पीएचसी, 28 यूपीएचसी, 48 शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसका उद्घाटन जनप्रतिनिधि करेंगे। स्वास्थ्य शिविर में आभा आईडी, एनसीडी स्क्रिनिंग ,ओपीडी,गंभीर मरीजों को टेली कन्सलटेंशन , टीबी स्क्रिनिंग संचारी रोग के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया प्रत्येक जनपद के सीएमओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है। ब्लॉक स्तर पर एमओआईसी को नोडल बनाया गया है। उन्होंने बताया जिले के जनपद के जनप्रतिनिधि स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करेंग। उन्होंने बताया स्वास्थ्य शिविर के लिए सभी एमओआईसी को दिशा निर्देश जारी कर दिए गये है।
No comments:
Post a Comment