होटल में जुआ खेलते धरे गये 31 लाेगों को भेजा जेल, होटल संचालक अभी भी फरार
भाजपाइयों संग फोटो वो बोले हमारा कोई मतलब नहीं
मेरठ। डीआईजी के आदेश पर दौराला स्थित हाइवे राजरानी होटल में छापेमारी में धरे गये 31 अरोपियों को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है। होटल संचालक भाजपा नेता अंकित मोतला की तलाश के लिए पुलिस की दबिश जारी है। इस मामले में जांच क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर सुभाष को सौंपी गयी है।
मामले की जांच में पता चला कि राजरानी होटल वार्ड 9 से निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य उर्मिला देवी का बेटा अंकित मोतला का है। पुलिस की तरफ से एसएसआई संजय कुमार की ओर से होटल मालिक अंकित मोतला, पार्टनर तरुण मलिक सहित 34 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। देर रात अंकित ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया जिसमें कहा कि उसने होटल एक दोस्त तरुण को होटल किराए पर दिया। कहा कि वो भाजपा में नहीं है ये होटल तरुण चलाता है। वहीं पुलिस ने फरार अंकित मोतला और तरुण की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। दोनों छापेमारी के दौरान ही फरार हो गए थे। इस मामले में एसएसपी विपिन ताड़ा ने थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर पूरे चौकी स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया है। अंकित भाजपा नेताओं से करीबी और पुलिस के संरक्षण में रोजाना होटल में 1 करोड़ का जुआ खिला रहा था। अंकित जिला पंचायत की बैठक में मां की जगह खुद जाता है।
यूपी से उत्तराखंड तक नेटवर्क
जांच के दौरान यह भी पता चला है। होटल में जुआ खिलाने के लिए यूपी व उत्तरांखड तक नेटवर्क बिछा हुआ था।मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बुलंदशहर से लेकर देहरादून तक के लोग जुआ खेलने के लिए आते थे। गांव में रोजाना लोगों की भीड़ बढ़ने लगे तो गांववालों को शक हुआ। उन्होंने चुपचाप पुलिस को इसकी सूचना दी और जुआघर पकड़ा गया।
भाजपा का किनारा, विपक्ष ने लगाए आरोप
अंकित मोतला आए दिन भाजपा नेताओं के साथ नजर आता है। पूर्व विधायक संगीत सोम से लेकर तमाम नेताओं के साथ उसकी फोटो हैं। जो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की गई हैं। इसके चलते छापेमारी के बाद अंकित मोतला को भाजपा नेता बताया गया। नाम खराब होने पर भाजपाइयों को इस प्रकरण में अपनी सफाई पेश करनी पड़ी। जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा ने वीडियो जारी कर कहा कि अंकित मोतला नामक व्यक्ति भाजपा नेता नहीं है। न ही पार्टी से उसका कोई सरोकार है। पार्टी के नाम को कुछ लोग जानबूझकर इस प्रकरण से जोड़कर झूठ प्रचारित कर रहे हैं।वहीं सपाइयों ने इस मामले को लेकर हंगामा किया और अंकित को भाजपा नेता बताते हुए उसकी गिरफ्तारी करने की मांग उठाई। उधर आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष अंकुर चौधरी ने भी अंकित की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किया।भाजपा नेता संगीत सोम ने भी सफाई देते हुए कहा उनके साथ लोग फोटो खिंचा लेते हैं इस युवक को वो नहीं जानते।
इनको भेजा सलाखों के पीछे
शाकिर बुंलदशहर, मुताहिर,जाहिद,शाहनवाज, सदाकत, इरशाद, सालिम त्यागी, राशिद ,सालिम सभी सहारनपुर नसीम, मौसम, शमशेर , खुर्शीद, गुलफाम, नदीम, कृष्ण ,नकीब,जादिह शाबिर मौहम्मद, सभी मुजफ्फर नगर विकास उत्तराखंड, शौकिन , रहिसुददीन, ईशू, मौहम्मद, विनोद, अनीस , सुनील चौहान, उमंग, चांद,दिलशाद सभी मेरठ।
No comments:
Post a Comment