कुशीनगर में कार पेड़ से टकराने से दूल्हे के 3 भाइयों समेत 6 की मौत
गाड़ी काटकर शव निकाले ,दुल्हन की विदाई टली
कुशीनगर,एजेेंसी। कुशीनगर में बारातियों की ब्रेजा कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें दूल्हे के तीन चचेरे भाई भी शामिल हैं। 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा इतना भयानक था शवों को कार को काट कर बाहर निकाला गया। सभी शवों को पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद दुल्हन की विदाई टल गयी है। वही मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
हादसा रविवार रात 10 बजे नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के भुजौली चौराहे पर हुआ। कार सवार देवगांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर नरायनपुर चरगहा जा रहे थे।मृतकों की पहचान नरायनपुर चरगहा के सगे भाई हरेंद्र और योगेंद्र, कार चालक ओमप्रकाश, सगे भाई रंजीत और मुकेश, रामकोला थाना क्षेत्र के कुसम्हा निवासी भीम लक्ष्मण यादव के रूप में हुई है।रामकोला थाना क्षेत्र के नरायनपुर चरगांव निवासी गोपाल मद्धेशिया के बेटे विकास की बारात रविवार को देवगांव गई थी। विकास के 3 चचेरे भाई हरेंद्र मद्धेशिया (28), योगेंद्र मद्धेशिया(32) पुत्र शंकर, मुकेश मद्धेशिया (26) पुत्र रामानन्द, गांव के ही रंजीत मद्धेशिया पुत्र राजेंद्र (26), राजकिशोर, कार चालक ओमप्रकाश मद्देशिया पुत्र कृष्णा मद्देशिया (28) और कुसम्हा गांव के भीम यादव (24) पुत्र लक्ष्मी और भठई निवासी बजरंगी ब्रेजा कार से रात 10 बजे बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे।पडरौना-पनियहवा मार्ग पर भुजौली शुक्ल गांव के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के गांव वाले मौके पर पहुंचे। कार सवार बुरी तरह फंसे हुए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर से कार को काटकर सभी को बाहर निकाला। 6 लोगों हरेंद्र, जोगिंद्र, ओमप्रकाश, रंजीत, मुकेश और भीम यादव की मौके पर ही मौत हो गई। राजकिशोर और बजरंगी गंभीर रूप से घायल थे। पुलिस ने घायलों को जिला हॉस्पिटल भिजवाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को गोरखपुर रेफर कर दिया।
देवगांव निवासी रामचंद्र मद्धेशिया ने अपने बेटी साधना की शादी रामकोला थाना क्षेत्र के नारायणपुर चरगंहा गांव में गोपाल के बेटे विकास मद्धेशिया से तय की थी। रविवार की रात को बारात दरवाजे पर पहुंच गई थी। जयमाला कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद शादी की रश्म चल रही थी। किसी व्यक्ति ने जानकारी दी कि बारातियों की कार भुजौली शुक्ल चौराहे के पास पेड़ से टकरा गई है। 6 लोगों की मौत हो गई है।हादसे की जानकारी होते ही मंगल गीत बंद हो गए। बाराती खाना छोड़ घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। जहां कुछ देर पहले ढोल नगाड़े बज रहे थे, एकाएक सन्नाटा छा गया। कुछ बारातियों के मौजूदगी में शादी की रस्म सम्पन्न कराई गई। परिवार में मौत के चलते दुल्हन की विदाई नहीं कराई गई।
एसपी कुशीनगर संतोष कुमार मिश्र ने बताया- सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है। दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
No comments:
Post a Comment