मथुरा में अलीगढ़ के व्यापारी के बेटे का अपहरण, 15 लाख की फिरौती मांगी
मथुरा। मथुरा में अलीगढ़ के गुड़ व्यापारी के बेटे के अपहरण हो गया। शुक्रवार को गुड़ व्यापारी का बेटा तगादे के लिए अलीगढ़ से मथुरा आया था। इस दौरान उसने व्यापारियों से 3 लाख रुपए भी एकत्रित किए। लेकिन वो पैसे लेकर घर नहीं पहुंचा।शनिवार को व्यापारी के बेटे के मोबाइल नंबर से उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज आया। इसमें बदमाशों ने उनके बेटे का अपहरण करने की बात कही और बेटे को छोड़ने के लिए 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी। फिरौती न देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी।पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। एसएसपी मथुरा ने इस मामले का जल्द ही खुलासा करने की बात कही है।
दरअसल नवाब सिंह का अलीगढ़ में गुड़ का बड़ा कारोबार है। आसपास के जिलों में वो गुड़ की सप्लॉई करते हैं। मथुरा के गुड़ व्यापारियों को भी वो गुड़ की सप्लॉई करते हैं। यहां के कलक्टर गंज इलाके में वो अक्सर पैसे लेने के लिए आते रहते हैं। और कभी-कभी अपने बेटे को भी भेज देते हैं।शुक्रवार को उन्होंने अपने बेटे को मथुरा के कलक्टर गंज तगादे के लिए भेजा। उनके बेटे ने यहां के व्यापारियों से 3 लाख एकत्र किए। लेकिन वो घर नहीं पहुंचा। घरवालों ने फोन मिलाया तो फोन बंद जा रहा था। जिसके बाद घरवाले बेटे की खोजबीन के लिए मथुरा पहुंचे।इस दौरान शहर के लक्ष्मी नगर के धोबी घाट पर सोनू की बाइक मिली। जिसके बाद नवाब सिंह ने पुलिस को इसकी सूचना दी।शनिवार को बेटे के मोबाइल से आया मैसेज नवाब सिंह के अनुसार बदमाशों ने उनके बेटे का जमुनापार इलाके से अपहरण कर लिया है, जिसकी बाइक धोबी घाट यमुना नदी के पास मिली है। और शनिवार को बेटे के मोबाइल से उनके पास 15 लाख की फिरौती के लिए फोन आया है। जिसकी सूचना मथुरा पुलिस को दे दी है।व्यापारी के बेटे की अपहरण की सूचना मिलते ही एसएसपी श्लोक कुमार ने जमुनापार थाना प्रभारी को जल्द ही वारदात का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सर्विलांस, एसओजी समेत चार टीमें गठित कर दीं। पुलिस टीमें कोतवाली क्षेत्र में कलक्टर गंज बाजार पहुंची और तगादा देने वाले व्यापारियों से पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए।पुलिस ने 40 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले इसके बाद पुलिस ने कोतवाली से लेकर जमुनापार थाना क्षेत्र में 40 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीसीटीवी में कई अहम सुराग मिले हैं। युवक के मोबाइल नंबर की लोकेशन भी ट्रैस की गई है। इसके बाद टीमें उसकी तलाश में जुट गईं।बताया जा रहा है कि दो टीमें भरतपुर और अलवर भी रवाना हुई हैं। पुलिस ने इस मामले में संदेह के घेरे में आने वाले कई लोगों से पूछताछ भी की है।
No comments:
Post a Comment