सीएमएफ बाय नथिंग ने लॉन्च किए सीएमएफ फोन 2 प्रो और तीन तरह के ईयरबड्स
मेरठ : लंदन आधारित टेक्नोलॉजी कंपनी नथिंग के सब-ब्राण्ड सीएमएफ ने चार नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं- सीएमएफ फोन 2 प्रो, बड्स 2, बड्स 2 प्लस, बड्स 2ए।
नथिंग साल की शानदार शुरूआत को जारी रखे हुए है। काउंटर पॉइन्ट रीसर्च Q1 2025 इंडिया स्मार्टफोन शिपमेन्ट रिपोर्ट के अनुसार ब्राण्ड को इस तिमाही सबसे तेज़ी से विकसित होते स्मार्टफोन ब्राण्ड का दर्जा दिया गया है, जिसने 156 फीसदी सालाना की शानदार बढ़ोतरी दर्ज की है। लगातार पांचवी तिमाही के लिए नथिंग ने सबसे तेज़ी से विकसित होते ब्राण्ड के रूप में अपनी स्थिति को बरक़रार रखा है। नथिंग पिछली तिमाही के दौरान भारतीय बाज़ार में इस उपलब्धि को हासिल करने वाला एकमात्र ब्राण्ड बन गया है |
सेगमेन्ट में सर्वश्रेष्ठ थ्री-कैमरा सिस्टम, चमकदार डिस्प्ले और प्रीमियम डिज़ाइन से युक्त सीएमएफ फोन प्रो रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए बेहतरीन स्मार्टफोन है। 7.8 एमएम की मोटाई और मात्र 185 ग्राम वज़न के साथ यह नथिंग द्वारा डिज़ाइन किया गया अब तक का सबसे स्लिम और सबसे लाईटवेट स्मार्टफोन है। सीएमएफ फोन 1 की तुलना 5 फीसदी पतला यह फोन चार रंगों में उपलब्ध हैः व्हाईट, ब्लैक, ओरेंज और लाईट ग्रीन, हर कलर इसे अनूठी फिनिश एवं शानदार टेक्सचर देता है।
सीएमएफ फोन प्रो आधुनिक थ्री-कैमरा सिस्टम के साथ आता है, इसका 50 एमपी मेन कैमरा सीएमएफ फोन 1 की तुलना में 64 फीसदी अधिक लाईट कैप्चर करता है। दूर से तस्वीर खींचने के लिए, सेगमेन्ट में पहली बार 50एमपी टेलीफोटो लैंस दिया गया है, जो 2 गुना ऑप्टिकल ज़ूम और 20 गुना तक अल्ट्रा ज़ूम देता है। इसके अलावा 8एमपी वाईड कैमरा शानदार फील्ड व्यू के लिए परफेक्ट है, जो धरती से लेकर आसमान तक हर चीज़ को कैप्चर कर लेता है। वहीं 16 एमपी फ्रंट कैमरा सबसे शार्प सेल्फी के लिए परफेक्ट है।
नया अपग्रेडेड मीडिया टेक डाइमेंसिटी 7300प्रो5जी प्रोसेसर, सीएमएफ फोन 1 की तुलना में 10 फीसदी तेज़ प्रोसेसिंग और 5 फीसदी बेहतर ग्राफिक्स देता है। 5000 mAh बैटरी, फोन 1 की तुलना में लगभग 1 घण्टा ज़्यादा चलती है। सीएमएफ फोन 2 प्रो एक बार चार्ज करने के बाद दो दिन तक चलता है। यह डिवाइस 1.07 बिलियन कलर्स से युक्त शानदार 6.77" FHD+ flexible AMOLED डिस्प्ले, अल्ट्रा एचडीआर क्षमता और 3000 निट्स पीक ब्राइटनैस के साथ आती है।
कई कीमतों में उपलब्ध सीएमएफ बड्स 2025 रेंज सभी के लिए सुलभ है। इस रेंज में रोज़मर्रा की ऑडियो ज़रूरतों से लेकर पर्सनलाइज़्ड साउण्ड तक, हर ज़रूरत और म्युज़िक प्रोफाइल के मुताबिक सीएमएफ बड्स उपलब्ध हैं।
सीएमएफ फोन प्रो 5 मई 2025 से फ्लिपकार्ट, फ्लिपकार्ट मिनट्स, विजय सेल्स, क्रोमा और सभी अग्रणी रीटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। सीएमएफ बड्स 2, बड्स 2 प्लस, बड्स 2 ए, 2025 की दूसरी तिमाही के अंत तक भारत में उपलब्ध होंगे। सीएमएफ फोन 2 प्रो की एक्सेसरीज़ भी जल्द ही भारत में लॉन्च की जाएंगी।
No comments:
Post a Comment