मेरठ के एथलीट ने दिखाई दम
28वीं उत्तर प्रदेश राज्य सीनियर एथलेटिक चैंपियनशिप 2025 बरेली
मेरठ। ज़िला एथ्लेटिक्स संघ के सचिव श्री अनु कुमार के अनुसार 10 अप्रैल 2025 को 28वीं उत्तर प्रदेश राज्य सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी बरेली के ग्राउंड पर प्रारंभ हुआ।प्रतियोगिता के प्रथम दिन मेरठ के एथलीट ने शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन के 58 यूनिट के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है जिनकी संख्या 510 है जिसमें पुरुष वर्ग में 360 खिलाड़ी एवं महिला वर्ग में 150 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के आधार पर वह अपनी एंट्री राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए करने के लिए सक्षम हो पाएंगे।प्रतियोगिता का उद्घाटन महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर केपी सिंह के द्वारा किया गया इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पदमवीर सिंह, कार्यकारी सचिव नरेंद्र कुमार , कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश संघ नीरज कुमार, कार्यकारी सदस्य ओम राज सिंह बरेली जिले के अध्यक्ष जयप्रकाश देवनानी, सचिव गजेंद्र तोमर, संरक्षक सुनील गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजा अल्पनी व तकनीकी कमेटी के अध्यक्ष अजय कश्यप उपस्थित रहे।प्रथम दिन की मेडल सेरिमनी बरेली जिले के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के द्वारा किया गया |इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों ने अपनी ऑनलाइन एंट्री उत्तर प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन के पास भेजी जिसके आधार पर यह प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है तकनीकी आधार पर समय लेने के लिए नवीनतम तकनीक फोटो फिनिश सिस्टम का प्रयोग किया जा रहा है वहीं दूरी को नापने के लिए EDM का प्रयोग किया गया है। प्रतियोगिता मे मेरठ ज़िले के खिलाड़ियों का रिजल्ट इस प्रकार हैं:-
लपुरुषों की 100 मीटर दौड़:
1. रवि राय, गोरखपुर 10.66; 2. सोनू चौधरी, ग़ाज़ियाबाद 10.71; 3. आदित्य कुमार, मेरठ 10.78;
महिला 400 मीटर दौड़:
1. काजल., सहारनपुर 54.56; 2. सभ्या पटेल, बाराबंकी 55.58; 3. रूपा , मेरठ 55.99;
पुरुषों का शॉट पुट:
1. आकाश ग्रेहवाल, यूपी-पुलिस-स्पोर्ट्स18.07 मी; 2. लकी धीमान, मेरठ 17.67 मी; 3. अभिषेक सिंह, यूपी-पुलिस-स्पोर्ट्स17.20 मी;
महिला ऊंची कूद:
1. रीत राठौड़, मेरठ 1.76 मी; 2. मानशी, मेरठ 1.73 मीटर; 3. सीमा कुमारी, आगरा 1.60 मीटर;
पोल वॉल्ट:
1. सत्यम यादव, इलाहाबाद 4.20 मी; 2. रिकान्त नगर, मेरठ 2.90 मी; 3. अमन अमन, कन्नौ0ज 2.90 मी;
No comments:
Post a Comment