'ज्वेल थीफ' 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर करेगी धमाकेदार डेब्यू
मुंबई। सिद्धार्थ आनंद और ममता आनंद द्वारा सह-निर्मित मार्फ्लिक्स पिक्चर्स की बहुप्रतीक्षित थ्रिलर फिल्म 'ज्वेल थीफ - द हीस्ट बिगिन्स' 25 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह फिल्म न केवल इस पावर कपल का ओटीटी डेब्यू है, बल्कि हीस्ट जॉनर में उनकी पहली पेशकश भी है।
अपने प्रभावशाली टीजर, फर्स्ट लुक पोस्टर और रिलीज हुए गानों के साथ, 'ज्वेल थीफ' को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। इस उत्सुकता को और बढ़ाते हुए, फिल्म का अंतिम गाना 'लूटेरा' भी रिलीज कर दिया गया है, जो फिल्म के प्रीमियर से पहले माहौल को और भी रोमांचक बना रहा है। यह हाई-एनर्जी गाना पहले से ही फिल्म के टीजर और ट्रेलर में झलक दिखा चुका है, और अब इसके पूरे रिलीज होने से दर्शक इसे बार-बार गुनगुनाने पर मजबूर हो रहे हैं।
सचिन-जिगर की लोकप्रिय संगीतकार जोड़ी ने इस गाने को संगीतबद्ध किया है, जबकि इसके बोल कुमार ने लिखे हैं। शिल्पा राव, न्यूमैन पिंटो और स्वयं संगीतकारों की आवाज ने इस धुन को और भी आकर्षक बना दिया है। गाने में सैफ अली खान का किरदार एक ऐसे चोर के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जो न केवल कीमती जवाहरात चुराने में माहिर है, बल्कि लोगों के दिलों को भी आसानी से जीत लेता है।
'ज्वेल थीफ - द हीस्ट बिगिन्स' में सैफ अली खान के साथ जयदीप अहलावत, निकिता दत्ता और कुणाल के कपूर महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। कूकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल द्वारा निर्देशित यह फिल्म दर्शकों को उनके घरों में आराम से एक शानदार सिनेमाई अनुभव प्रदान करने का वादा करती है, जिससे यह 2025 की सबसे चर्चित ओटीटी रिलीज में से एक बन गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts