के. एल. के 23 मेधावी छात्रों ने जेईई एडवांस में पाई सफलता
मेरठ। विद्यालय की कक्षा 12 के प्रतिभाशाली छात्रों ने JEE (Joint Entrance Exam) MAIN के घोषित परिणामों में सफल होकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
इस परीक्षा में सफल हुए छात्रों का पर्सेंटाइल निम्नवत है।रचित कुमार 99.87, सत्यम गर्ग 99.85, अभ्युदय सिंह 99.55, अभिनव बाजपेई 99.24, अगस्त्य पंवार 98.99, ईशानी गुप्ता 98.76, हेमंत गंगल 98.10, आर्य मलिक 97.99, धवल भारद्वाज 97.50, अरनव बहल 97.22, सुमित रस्तोगी 97.10, हर्ष गिरी 96.99, वरदान गोयल 96.88, प्रखर माथुर 95.75, प्रविशा सधवानी 95.40, अर्पण विश्नोई 95.38, अलंकृत रस्तोगी 95.26, सर्वग्य जैन 95.08, नव्या गुप्ता 94.00, दिव्येश गुप्ता 93.60, अदिति भारती 91.60, प्रिय अग्रवाल 90.83, ए आधाना 90.38 अंक प्राप्त किए है। इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक वर्ग एवं प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने सभी सफल छात्रों व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं।
No comments:
Post a Comment