मेरठ की रूपल ने जीता राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक

 मेरठ। कोच्चि में चल रही राष्ट्रीय फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक चैम्पियनशिप के दूसरे दिन मेरठ के उड़न परी रूपल चौधरी ने 400 मीटर की दौड़ में 52.55 सेकंड में स्वर्ण पदक जीता।

 जिला एथलेटिक संघ के सचिव अनु कुमार के अनुसार  बुधवार 22 अप्रैल 2025 को कोच्चि में चल रही राष्ट्रीय फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक चैंपियनशिप के दूसरे दिन मेरठ की उड़न परी रूपल चौधरी ने 400 मी की दौड में 52.55 सेकंड में स्वर्ण पदक जीता।रूपल ने 400m की क ख ग मेरठ में विशाल सक्सेना से सिखा था। वर्तमान  में वह रिलायंस फाउंडेशन मुम्बई में ट्रेनिंग कर रही है।ज़िला एथलेटिक्स संघ के परिवार ने रूपल व उसके परिवार को इस सफलता के लिए बहुत बहुत बधाई दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts