मेरठ की  शिवानी ने तीसरे प्रयास में 
 यूपीएससी परीक्षा में प्राप्त की 71वीं रैंक

बिना कोचिंग लिए सिविल सर्विसेज परीक्षा-2024 में सफलता प्राप्त की

मेरठ। मेरठ की शिवानी ने यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा-2024 में 71वीं रैंक लाकर अपने परिवार के साथ-साथ शहर का भी नाम रोशन किया है। शिवानी ने तीसरे प्रयास में यह सफलता अर्जित की है। बेटी की इस उपलब्धि पर परिवार और पड़ोस में जश्न का माहौल है।
रुड़की रोड गोल्डन एवेन्यू फेस-2 की रहने वाली शिवानी के पिता सुशील कुमार भारतीय स्टेट बैंक में दिल्ली में जीएम हैं। उनकी माता डा. सीमा गुप्ता आरजी गर्ल्स पीजी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं और भाई शांतनु सेना में मेजर पद पर हैं। शिवानी ने अपनी 10वीं तक की पढ़ाई मेरठ कैंट के सोफिया गर्ल्स स्कूल से की थी। इसके बाद कक्षा 11 व 12 दिल्ली के डीपीएस आरके पुरम से उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्होंने मिरांडा हाउस कॉलेज से इकोनॉमिक्स आनर्स में स्नातक करके कॉलेज टॉप किया। इसके बाद भी शिवानी ने पढ़ाई जारी रखी और स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में परास्नातक किया। इसके पश्चात शिवानी का चयन इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विस में हुआ। इस दौरान उन्होंने जी-20 के डेलीगेशन में हिस्सा लिया। इस सबके बावजूद शिवानी अपनी सिविल सर्विसेज की तैयारी करती रहीं। हालांकि उनका चयन इंडियन डिफेंस अकाउंट्स में हो गया। इन दिनों उनकी ट्रेनिंग चल रही है। शिवानी ने कहा कि तैयारी के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी थी और बिना कोचिंग लिए तैयारी की थी। लगातार परिश्रम करने से सफलता जरूर मिलती है। शिवानी के पिता सुशील कुमार का कहना है कि बेटी का सपना आईएएस बनने का था, ये सपना उसने पूरा करके दिखा दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts