आईआईएमटी में 23 से 25 तक आयोजित होगा मेरठ खेल महोत्सव

मेरठ। रविवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज (आई.आई.एम.टी) में स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाइजेशन (मेरठ) के बैनर तले खेल प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गयी । बैठक की अध्यक्षता स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाइजेशन के संस्थापक, नि. विशेष आमंत्रित सदस्य श्रम मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार नमन भारद्वाज ने करते हुए बैठक मे सम्मलित सभी खेल प्रतिनिधियों का फटका पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया ।

 बैठक मे हॉकी जिला संघ से रजनीश कौशल, फुटबॉल जिला संघ के सचिव वरिष्ठ फुटबॉल कोच ललित पंत, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सूबेदार उचित शर्मा, खो खो जिला संघ के सचिव अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक अशोक त्रिपाठी, बास्केटबाल वरिष्ठ कोच ओंकार सिंह, रस्साकशी जिला संघ के सचिव खो खो कोच मनोज कनोंजिया, बैडमिंटन राष्ट्रीय खिलाड़ी आशीष गुर्जर,  सर्कल कबड्डी संघ के सचिव राहुल भाटी, वालीबॉल खिलाड़ी हिमांशु भारद्वाज, राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भानु, टेनिस बाल क्रिकेट संघ जिला उपसचिव अखिल शर्मा, खो खो खेल से संजय भारद्वाज, वालीबॉल से चित्रांक, अंकित, स्पोर्ट्स इंचार्ज विनोद कुमार आदि बैठक मे सम्मलित हुए । मेरठ खेल महोत्सव में आयोजित होंगे 08 खेल एक क्रॉस कंट्री, 08 खेलों में वालीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, खो खो,  टेनिस क्रिकेट, रस्साकशी, कबड्डी, एथलेटिक्स (क्रॉस कंट्री) आयोजित होंगे l महोत्सव मई माह में 23 से 25 मई में आयोजित होगा और जिसके ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण 15 अप्रैल से शरू होंगे जिसकी अंतिम 15 मई 2025 होगी ।महोत्सव में पहले आओ पहलेt पाओ नियम के तहत पंजीकरण रखे जायेंगे l बैठक के अध्यक्ष नमन भारद्वाज एवं खेल प्रतिनिधियों की सर्वसम्मति से खेल महोत्सव आई आई एम टी विश्वविद्यालय एवं एम एस बी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में आयोजित होंगे l महोत्सव में केवल मेरठ जिले के खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर सकेंगे, महोत्सव ओपन ग्रुप में पुरुष एवं महिला वर्ग में आयोजित होगा ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts