कला एवं 100मी दौड़ प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण

मेरठ।  भारतीय नववर्ष के शुभ अवसर पर वार्ड एक शिव हरि मंदिर कालोनी के शिव मंदिर के प्रांगण में 5 अप्रैल व 6 अप्रैल 2025 को दो दिवसीय बुक बैंक निर्माण व पुस्तक दान मेला आयोजित किया गया।  मेले में 500 से अधिक पुस्तकें दान में प्राप्त हुई।  दान मेले में भारतीय नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं विषय पर शाम 3 बजे कला प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें 40 छात्र छात्राएं शामिल हुए। एवं शाम 4 बजे 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता  बालक/ बालिका दो वर्गो में संपन्न हुई। 

  इसमें 70  बालक/ बालिकाएं शामिल हुए । दान मेले में  रविवार  6 अप्रैल 2025 को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ।  समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी  आलोक सिसोदिया ने  विजेताओं को पुरस्कार  प्रदान किए और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा पढ़ने के साथ खेल आपको शारीरिक विकास में सहायक होता हैं। इसके साथ ही बुक बैंक का भी शुभारंभ किया जिसमें पुस्तकों का दान के साथ ही जरूरतमंद विद्यार्थियों को पुस्तकों की उपलब्धता रहेगी । विभिन्न प्रतियोगिताओं में कला प्रतियोगिता में नैनसी प्रथम, चांदनी द्वितीय व उज्जवल ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया ।दौड़ प्रतियोगिता बालक वर्ग में नैतिक प्रथम, अक्षित द्वितीय व वरूण तृतीय पुरस्कार बालिका वर्ग में काव्या प्रथम, रानी द्वितीय व प्रलीन ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।  प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया।  पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन बुक बैंक संयोजक मोहनलाल वर्मा ने किया और अध्यक्षता बी के इण्टर कालेज के प्रबंधक मुरारीलाल निमेष ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमल कुमार,  जयभगवान,  कला प्रवक्ता  प्रियंका, नीतू वर्मा, वन्दना, गुनगुन आदि शामिल हुए।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts