सुभारती विवि में ‘डिजाइन कैसल 2025’ का पोस्टर लॉन्च

मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के फैशन, टेक्सटाइल और इंटीरियर डिजाइन विभाग ने अपने वार्षिक फैशन शो ‘डिजाइन कैसल 2025’ के पोस्टर का अनावरण किया।

 फैशन शो के डायरेक्टर कोरियोग्राफर कपिल गोहरी, सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ.जी.के थपलियाल,  फाइन आर्ट कॉलेज के डीन डॉ. पिन्टू मिश्रा एवं फैशन डिजाइन विभागाध्यक्षा नेहा सिंह ने डिजाइन कैसल 2025 का पोस्टर लांच किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शल्या राज ने फैशन शो की सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

आगामी 21 अप्रैल को होने वाले फैशन शो की थीम ‘फ्यूजन फिएस्टा’ है। इस बार के फैशन शो में पेशेवर मॉडल विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ रैंप पर अपनी चमक बिखेेरेेंगे। शो का निर्देशन कोरियोग्राफर कपिल गौरी करेंगे।

फैशन शो में सेलिब्रिटी अतिथि मॉडल व अभिनेत्री गौरी अग्रवाल, मॉडल सिद्धार्थ तोमर एवं देश के अन्य शहरों के जाने-माने चेहरे फैशन शो की रोनक बढ़ाएंगे।

 डीन डॉ. पिन्टू मिश्रा ने बताया कि आगामी 21 अप्रैल 2025 को सुभारती विश्वविद्यालय में फाइन आर्ट कॉलेज के द्वारा मेगा फैशन शो डिजाइन कैसल 2025 का आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि फैशन शो की थीम फ्यूजन फिएस्टा पर आधारित है, इसमें फैशन डिजाइन के स्नातक एवं परास्नातक विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई ड्रेस को प्रदर्शित करके उनके रचनात्मक कार्य को प्रोत्साहित किया जाएगा। शो में दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम, नोएडा आदि सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवर मॉडल भी

शामिल होकर विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन करेंगे। साथ ही एक्सपोर्टर विद्यार्थियों द्वारा निर्मित ड्रेस को देखकर उन्हें काम देंगे। उन्होंने कहा कि आज के समय में फैशन की इंडस्ट्री सबसे बड़ी है और मॉडल, कोरियोग्राफर एवं रचनात्मक लोगो की इस क्षेत्र में अधिक मांग है इसके लिये सुभारती विश्वविद्यालय के फाईन आर्ट कॉलिज में छात्र छात्राओं को चित्रकारी, रचनात्मक ज्ञान, फैशन, डांस आदि के साथ मौजूदा समय में चल रहे फैशन से परिचत कर उन्हें प्रतिभाशाली बनाया जा रहा है ताकि वह आगे चल करे फैशन की दुनिया में अपना और देश का नाम रोशन कर सके।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts