मंडलायुक्त ने की उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन नीति-2022 तथा एमएसएमई नीति-2017 के अंतर्गत आवेदनों की  स्थिति की समीक्षा 

  मेरठ ।  आयुक्त सभागार में आयुक्त, मेरठ मण्डल, हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन नीति-2022 तथा एमएसएमई नीति-2017 के अंतर्गत आवेदनो की अद्यतन स्थिति की समीक्षा बैठक  की गई। 

बैठक में आयुक्त द्वारा मंडल की विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के आवेदनों की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि लम्बित आवेदनो पर कार्यवाही करते हुये प्रकरणो का शीघ्रता से निस्तारण किया जाये। उन्होंने इकाई स्वामियो को समस्त आवश्यक दस्तावेज शीघ्र जमा करने के निर्देश दिये।इस अवसर पर अपर आयुक्त गरिमा सिंह, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व मंडलीय अधिकारी, मण्डल के समस्त जनपदों के उद्यमी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts