सुभारती एनएसएस इकाई -2 द्वारा “विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025” के अवसर पर जागरूकता अभियान का आयोजन
मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई 2 ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और छात्रों और शिक्षकों के बीच स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा घोषित इस वर्ष के विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम "स्वस्थ शुरुआत, आशावादी भविष्य" है।
विश्वविद्यालय ने इस दिन को जीवनशैली संबंधी बीमारियों, पोषण, स्वच्छता और निवारक स्वास्थ्य देखभाल पर मानसिक स्वास्थ्य सहित कई गतिविधियों के साथ मनाया। इस अवसर पर एनएसएस इकाई-2 ने मेरठ के शोभापुर गांव में जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस जागरुकता कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई-2 के 50 से अधिक स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को स्वस्थ जीवन शैली जीने के लिए उत्तम स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के महत्व के बारे में जागरूक किया। इस कार्यक्रम का समन्वयन स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ की एनएसएस इकाई-2 के कार्यक्रम अधिकारी निशांत गौरव द्वारा किया गया तथा डिम्पल सिंह तोमर और0दीपक सिंह असवाल द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।इस दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों सहित गांव के कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment