अम्बेडकर जयन्ती पखवाड़ा (14 अप्रैल-29 अप्रैल)’ का  समापन

-समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची उत्तर प्रदेश शासन की माध्यमिक शिक्षा मन्त्री  गुलाबो देवी ने ‘अम्बेडकर जयन्ती पखवाड़ा’ में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं के साथ-साथ यू.पी. बोर्ड की दसवीं एवं बारहवीं के प्रदेश की टॉप-टेन सूची में स्थान बनाने वाले एवं जिला टापर विद्यार्थियों को सम्मान प्रतिक एवं नकद पुरस्कार देकर किया सम्मानित

-संविधान निर्माता भारत रत्न भीमराव अम्बेडकर जी की दूरदर्शी सोच एवं दुनिया के सबसे शक्तिशाली संविधान के निर्माण से देश में अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी ‘शिक्षा का अधिकार’, समानता का अधिकार,जैसे मौलिक अधिकारों द्वारा समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का काम किया गया-  गुलाबो देवी  माध्यमिक शिक्षा मन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार 

-अम्बेडकर ने गरीबों, शोषितों, वंचितों के उत्थान के लिए संविधान में ऐसा शानदार प्रावधान किया, जिससे आज देश ‘समता पूरक राष्ट्र’ बनने की ओर तेजी से अग्रसर है- डा. सुधीर गिरि

-संविधान की मूल भावना के सम्मान से देश का ‘अखण्ड’ एवं विकसित राष्ट्र @ 2047 बनना तय- डा. राजीव त्यागी 

मेरठ।आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान में पिछले पन्द्रह दिनों से चले आ रहे ‘अम्बेडकर जयन्ती पखवाड़ा (14 अप्रैल- 29 अप्रैल)’ का शानदार समापन हो गया | समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मन्त्री ने इस पखवाड़े के विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओं के साथ-साथ यू.पी. बोर्ड के दसवीं एवं बारहवीं के प्रदेश की टॉप-टेन सूची एवं जिला टापर विद्यार्थियों को सम्मान प्रतीक एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा मन्त्री गुलाबो देवी ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब द्वारा दुनिया के सबसे शक्तिशाली संविधान के निर्माण से गरीब, शोषित, वंचित एवं देश के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, रोजगार जैसे मौलिक अधिकारों एवं मूलभूत सुविधाओं का बराबर लाभ मिल रहा है | ताकि देश का प्रत्येक व्यक्ति सम्मान के साथ अपना जीवन यापन कर सके ।



डा. सी.वी. रमन सभागार में ‘पन्द्रह दिवसीय’ ‘अम्बेडकर जयन्ती पखवाड़ा (14 अप्रैल- 29 अप्रैल)’ का समापन समारोह का शुभारम्भ  मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा मन्त्री उत्तर प्रदेश शासन गुलाबो देवी, संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, जिलाध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी, कुलपति प्रो.(डा.) कृष्णकान्त दवे, युवा मोर्चा के अध्यक्ष शुभम चौधरी आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया ।



-इस अवसर पर कुलसचिव प्रो.(डा.) पीयूष पांडेय, महाकवियित्री डा. मधु चतुर्वेदी, देश के वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार डा. दिनेश रघुवंशी, मशहूर बालीवूड सिंगर सोनू ठकराल, डी.आई.ओ.एस. विष्णु प्रताप सिंह, हिमांशु त्यागी, डा. राजेश सिंह, डा. टी.पी. सिंह, डा. विश्वनाथ झा, डा. एस.एन. साहू, डा. लक्ष्मण सिंह रावत, डा. योगेश्वर शर्मा, डा. आशुतोष गौतम, डा. एना एरिक ब्राउन, डा. मनीष शर्मा, डा. मंजरी राणा, डा. आशुतोष सिंह, डा. अश्विनी सक्सेना, डा. धीरज दुबे, डा. ओमप्रकाश सिंह, डा. अनिल कुमार जायसवाल, डा. स्नेहलता गोस्वामी, डा. आरती गुप्ता, डा. ज्योति सिंह, डा. शिल्पा रैना, कुमारी स्मिता चंद्रा, डा. विकास पांडे, डा. नीतू पंवार, श्रीमती दीक्षा चौहान, हिमानी गरजोला, कुमारी तनु श्री व्यास, डा. पूर्वा बाला, सुश्री पूजा ठाकुर, कुमारी अंजलि ठाकुर, डा. अमित कुमार , डा.सहर्ष वाल्टर, हिमानी चौहान, अनुषा कर्णवाल, सुमनदीप कौर, पूजा एरी, हरप्रीत कौर, अखिल कुमार एवं मेरठ परिसर से निदेशक डा. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे |

No comments:

Post a Comment

Popular Posts