ड्राेन की निगरानी में पढी गयी जुमे की नमाज
संवेदनशील इलाकों में पुलिस तैनात; नमाज शांति से हुई संपन्न
मेरठ। रमजान के पहले जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने ड्रोन कैमरों से निगरानी की। बड़ी मस्जिदों के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए गए।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल को शहर के विभिन्न हिस्सों में तैनात किया गया। अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।पुलिस अधिकारी लगातार गश्त करते रहे और स्थिति पर नजर बनाए रखी। बड़ी मस्जिदों में नमाजियों की अधिक संख्या को देखते हुए विशेष व्यवस्था की गई। सभी सुरक्षा इंतजामों के बीच जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई, जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली।
No comments:
Post a Comment