होली के उत्सव में बिखरे खुशियों के रंग
रक्षा राज्यमंत्री ने जवानों संग खेला रंग, कालोनियों से लेकर पार्कों में जश्न
मेरठ। होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। होली व जुमे की नमाज के दौरान जिले की पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। इस दौरान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर पूरी तरह शांति रही। होली पर लोगों ने मनमुटाव को छोड़कर एक दूसरे को गले लगाया।
शुक्रवार की सुबह से होली का रंग दिखाई देखा आरंभ हो गया। छोटे -छोटे बच्चों टोलियों में एक दुसरे पर रंग लगाने के साथ गुलाल फेंकते नजर आने लगे। इसके बाद लोगों पर होली का खुमार चढ़ाता गया। कालोनियों, पार्कों, सोसाइटीज और गलियों में जमकर होली मनाई गई।
पुराने गिले शिकवे को भुलाकर लोग एक दूसरे से गले मिलते आए। मुस्लिम समाज के लोगों ने होली के शुभ अवसर पर हिंदू भाईयों का होली की मुबारकवाद दी। जनप्रतिनिधियों ने अपने आवास पर जलकर होली खेली। राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी , राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर, सरधना विधायक अतुल प्रधान ,मेयर हरिकांत अहलूवालिया , कैंट विधायक ने अपने आवासों पर जमकर होली खेली। होली पर हुड़दंगियों पर कंट्रोल करने के लिए लगातार निगरानी रखी। ड्राेन के माध्यम से नजर रखी गयी। होली के अवसर पर नगर निगम की ओर से पूरे दिन पानी की सप्लाई जारी रही। वही बिजली की आपूर्ति भी जारी रही।
सोमेंद्र तोमर ने कार्यकताओं संग मनाया होली का उत्सव
रंगों और उमंगों के महापर्व होली के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने अपने शास्त्रीनगर कैंप कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासियों के साथ एक दूसरे को रंग लगाकर होली का उत्सव मनाया। सोमेंद्र तोमर ने कहा कि आप सभी का स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद ही उनकी अक्षय पूंजी है।
पुलिस लाइन में खेली गयी जमकर होली
मेरठ से पुलिस की होली की शानदार तस्वीर सामने आई है। पुलिसकर्मियों ने मेरठ के पुलिस लाइन में जमकर होली खेली। एसएसपी विपिन ताडा समेत के आला अधिकारी सिपाहियों के साथ होली खेलते हुए नजर आए। सभी ने एक दूसरे को रंग लगाया। आप देख सकते हैं कि किस तरह से बॉलीवुड गानों की थाप पर पुलिसकर्मी होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उनके साथ आला अधिकारी भी डांस कर रहे हैं ।आपको बता दें कि होली का त्यौहार सौहार्द पूर्ण वातावरण में निपट गया। जिसके बाद अब पुलिसकर्मी होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस लाइन में अबीर गुलाल जमकर उड़ाया गया लोग एक दूसरे से गले मिले और होली की शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment