बिजौली ग्राम में भारी पुलिस फोर्स के साथ निकले पांच तख्त

 मेरठ।उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ में जिले से 15 किमी. दूर एन एच-334 पर बसे बिजौली गाँव में हजारों वर्षो से चली आ रही तख्त रूपी परंपरा को ग्रामीण दुल्हेंडी के दिन दोपहर बाद निर्वाह करते हैं। शुक्रवार को दुल्हेंडी के दिन बिजौली ग्रामीणों ने ऐतिहासिक परंपरा का निर्वाह करते हुए पांच तख्त निकाले। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बिजौली दुल्हेंडी तख्त यात्रा को लेकर बैठक की एवं माहौल खराब करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही करने हेतु अफसरों को निर्देश देकर गाँव में आरएएफ और पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया।

 बिजौली ग्राम के बुजुर्गो ने उपस्थित पत्रकारों को बताया कि बिजौली ग्राम के संस्थापक मराठा राज्य के राजा रणविजय सिंह रहे थे। राजा और प्रजा में हर्ष,शांति, सुरक्षा  भाई-चारे का माहौल हमेशा बना रहता था। एक बार बिजौली ग्राम में भूतकाल दौर में अचानक आकाल, सूखा, हैजा, चेचक जैसी भयंकर बीमारियों का माहौल शुरू हो गया था। जिस कारण राज्य में हाहाकार मच गया था। राजा विजय सिंह बिजौली-प्रजा की बीमारियों से ज्यादा दुःखी हो गये थे। एक दिन राज्य के मंत्रियों ने राजा को बताया कि राज्य में बाहर वाले छोर पर बने खेड़े वाले शिव मन्दिर पर महान आदि-शंकराचारी तपस्वी गुरु बाबा गंगापुरी अपनी साधना में संतो के साथ विलीन है, राजन आप अपने परिवार और बिजौली ग्रामीणों के साथ उनके आश्रम में पहुँचकर बाबा गंगापुरी से हाथ जोड़कर बिजौली ग्राम के कल्याण हेतु कुछ उपाय पूछे।इस प्रकार राजा ने खेड़े वाले मन्दिर आश्रम में पहुँचकर बाबा गंगापुरी महाराज से राज्य की प्रजा के कल्याण हेतु उपाय पूछे। बाबा गंगापुरी ने राजा के साथ बिजौली ग्राम में दुल्हेंडी के दिन दोपहर बाद तख्त रूपी प्रथा को निकाला। जिसे आज तक ग्रामीण निर्वाह करते हुए आ रहे है।

पहला तख्त चौधहरपेड़ा मोहल्ले से रविदत्त मास्टर की बैठक से निकला तख्त पर बिंधने वाले युवकों में कैशव त्यागी, निखिल त्यागी, यश त्यागी बीच में व गुरु जी डैनी त्यागी। दूसरा तख्त गोलाकुआँ मोहल्ले से पंडित सरजीत शर्मा के आवास से निकला। तख्त पर बिंधने वाले युवकों में अभिषेक, अमित, नितिन शर्मा। तीसरा और चौथा तख्त खेड़े वाले मोहल्ले से प्रशांत त्यागी भूरा के आवास से निकला। बिंधने वाले युवकों में अक्षित, अक्षय शर्मा, बीच में मोंटू त्यागी, अभिषेक शर्मा, कपिल बीच में नीटू त्यागी। पांचवा तख्त पछायला मोहल्ले से अज्जु त्यागी के घेर से निकला। बिंधने वाले युवकों में कुलदीप, अमित, विवेक गोश्वामी बीच में आदि। भारी पुलिस बल सीआरपीएफ दस्ते और प्रशासन की मौजूदग़ी में निकाले गए। उपस्थित ग्रामीणों में धीरज त्यागी, ऋषि त्यागी जिला पंचायत सदस्य, प्रदीप प्रधान, वीरेश्वर त्यागी, कानेश्वर त्यागी, पंकज त्यागी,सुमित त्यागी उर्फ भोला प्रधान, शान्ने त्यागी, विशांत त्यागी, डब्बू त्यागी, संजय त्यागी, भुदेव सिंह, वीरेंद्र त्यागी, भूषण शर्मा, नरेश गिरी, धीरज गौतम प्रधान, पप्पू त्यागी, सर्वेश त्यागी, अज्जु त्यागी नेता, विजयपाल सिंह, बलबीर ठेकेदार, नितिन जाटव,मनोज कुमार जाटव, सोनू गोश्वामी, मिंटू गिरी विपिन गोश्वामी, कांति त्यागी, मीनू खां, जयकिरन गुजर्र, कमल गुजर्र, कर्मवीर सीमेंट वाले, कोमल त्यागी, श्रवण त्यागी, कपिल शर्मा, श्यामसुंदर एडवोकेट, सुभाष त्यागी एवंं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts