मेरठ के डीएन पॉलिटेक्निक में छात्रों के बीच विवाद
एक छात्र ने दूसरे गुट पर चलाई गोली, आरोपी हिरासत में
मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र स्थित डीएन पॉलिटेक्निक कॉलेज में शनिवार को छात्रों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। कॉलेज में अभिषेक नाम का छात्र तमंचा लेकर पहुंचा और दूसरे गुट के छात्रों पर फायरिंग कर दी।
गोली चलने की घटना से कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई। छात्रों में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही परतापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।थाना पुलिस का कहना है कि यह दो छात्र गुटों के बीच का विवाद है। हालांकि, पुलिस कॉलेज में गोली चलने की बात से इनकार कर रही है। आरोपी छात्र अभिषेक की पहचान ब्राह्मसिंह के पुत्र के रूप में हुई है। मामले की जांच जारी है।
No comments:
Post a Comment