छुर गांव में कैंसर से सैकड़ों लोग पीड़ित
29 मार्च तक समाधान नहीं तो होगा आमरण अनशन
मेरठ। सरधना क्षेत्र के गांव छुर में एक गंभीर स्वास्थ्य संकट सामने आया है। यहां प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में सैकड़ों लोग कैंसर से पीड़ित हैं। इस समस्या को लेकर तालान खाप के गणमान्य व्यक्तियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सामने आया कि कई लोगों की असमय मृत्यु हो चुकी है और पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छुर की स्थिति भी चिंताजनक है। यहां न तो पूरा स्टाफ है और न ही जांच की बुनियादी सुविधाएं।खाप पंचायत ने इस समस्या के समाधान के लिए उपजिला अधिकारी (एसडीएम) सरधना को सर्वसम्मति से समाज का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्हें 29 मार्च 2025 तक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों की बैठक बुलाकर समस्या का समाधान करने का दायित्व सौंपा गया है।बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय यह भी लिया गया कि अगर इस समय सीमा में समस्या का समाधान नहीं होता है, तो 1 अप्रैल 2025 से तहसील प्रांगण में आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। अनशन स्थल पर बड़ी पंचायत कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
खाप ने मांग की है कि क्षेत्र में अस्थाई जांच शिविर लगाए जाएं, बीमारी के कारणों का पता लगाया जाए और लोगों को गंभीर बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक किया जाए। इस निर्णय में चौधरी सुधीर तालियान समेत खाप के कई प्रमुख सदस्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment