ग्लोबल विजडम अकेडमी में ज्योतिष उपचार शिविर का आयोजन

मेरठ। संस्कृत विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय,के तत्वावधान में  ग्लोबल विजडम अकैडमी, हसनपुर कला, गढ़ रोड में बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं स्वास्थ्य के लिए ज्योतिष उपचार शिविर का आयोजन किया गया।

 इस शिविर में 250 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं उनके माता-पिता ने अपनी जन्म कुंडली का ज्योतिषीय परामर्श प्राप्त कर लाभ उठाया। इस अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के संस्कृत विभाग से डॉ. ओमपाल शास्त्री, कर्मकांड विशेषज्ञ एवं ज्योतिषी जेपी शर्मा, अशोक शर्मा, धर्मेंद्र कुमार शर्मा, नमन भारद्वाज एवं आभा कंसल उपस्थित रहे। AURA FOUNDATION, मेरठ ने इस आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान किया। शिविर के दौरान विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को स्वास्थ्य, करियर, आध्यात्मिक उन्नति, ग्रह-गोचर एवं ज्योतिषीय विज्ञान से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त, छात्रों को उनकी शिक्षा एवं भविष्य से संबंधित मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। ग्लोबल विजडम अकैडमी के संचालक किशन कुमार गुप्ता, मुकुल सिंघल, शिखा मालवीय, कविता राणा एवं पारुल ने सभी ज्योतिषाचार्यों को सम्मानित किया एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए। यह शिविर छात्रों एवं अभिभावकों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी सिद्ध हुआ और भविष्य में ऐसे आयोजनों को जारी रखने पर बल दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts