चौधरी चरण सिंह विवि के मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी छात्रों का डीआरडीओ मनाली में शैक्षणिक भ्रमण

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि के सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग के मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी के छात्र-छात्राओं ने 21 से 23 मार्च 2025 तक डीजीआरई (Defence Geoinformatics Research Establishment), डीआरडीओ, मनाली, हिमाचल प्रदेश में एक शैक्षणिक भ्रमण किया। 

इस शैक्षणिक यात्रा का उद्देश्य छात्रों को माइक्रोबायोलॉजी की अत्याधुनिक तकनीकों एवं नेचुरल डिजास्टर मैनेजमेंट की गहरी समझ प्रदान करना था। इस भ्रमण के दौरान छात्रों ने कम तापमान पर जीवाणुओं को आइसोलेट करने की विधियाँ एवं विभिन्न आणविक तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। डीआरडीओ के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने छात्रों को बताया कि कठोर जलवायु परिस्थितियों में सूक्ष्मजीवों का अध्ययन एवं विश्लेषण कैसे किया जाता है, और इन अनुसंधानों का मानव स्वास्थ्य, जैविक रक्षा प्रणाली एवं चिकित्सा क्षेत्र में कैसे उपयोग किया जाता है। इस दौरान छात्रों को प्राकृतिक आपदाओं (Natural Disasters) से बचाव एवं उनके प्रभाव को कम करने के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने हिमस्खलन (Avalanche), भूस्खलन (Landslide), बर्फीले तूफान (Snowstorm) जैसी प्राकृतिक आपदाओं की वैज्ञानिक व्याख्या की और इनके पूर्वानुमान व प्रबंधन की तकनीकों को समझाया।इस शैक्षणिक भ्रमण के प्रभारी डॉ. देवेंद्र कुमार ने छात्रों को मिली इस अनमोल सीख के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला, माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जितेंद्र सिंह एवं विभाग के सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं, क्योंकि इससे उन्हें सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होता है। इस भ्रमण से प्रेरित होकर छात्रों ने भविष्य में डीआरडीओ एवं अन्य शोध संस्थानों के साथ सहयोग कर अनुसंधान में योगदान देने की इच्छा व्यक्त की। विश्वविद्यालय प्रशासन भी ऐसे और अधिक शैक्षणिक दौरे आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि छात्रों को वैज्ञानिक सोच विकसित करने एवं नवीन अनुसंधान पद्धतियों से अवगत कराने के अवसर मिलें। यह शैक्षणिक भ्रमण माइक्रोबायोलॉजी के छात्रों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी सिद्ध हुआ और भविष्य में ऐसे शैक्षिक कार्यक्रमों को जारी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts