विश्व श्रवण दिवस पर निशुल्क जन जागरूकता शिविर का आयोजन 

 मेरठ। राष्ट्रीय बधिरता व बचाव कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व श्रवण दिवस के रूप में “Changing mind-set: Empower yourself to make ear and hearing care a reality for all ” थीम पर मनाया गया ।कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय एवं समस्त स्वास्थ्य केदों पर निशुल्क जन जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त शिविर का उद्घाटन डॉ. सुदेश कुमारी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी अधिक्षिका जिला चिकित्सालय एवं डॉ अशोक कटारिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेरठ द्वारा किया गया ।उक्त शिविरों में लगभग 180 मरीजों जांच की गई जिसमें से कुल 60 मरीजों को कान से संबंधित परेशानी हेतु उपचार किया गया ।शिविर में उपस्थित होने वाले सभी जनमानस को कार्यक्रम से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की गई, साथी नुक्कड़ नाटक द्वारा भी जनमानस को कान से संबंधित बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा सुदेश कुमारी ने शिविर में आए मरीजों से  कान में हैडफोन व लीड न लगाने की अपील की। उन्होने कहा नाक, कान व गले की कोई समस्या है तो इसे नजर अंदाज न करें। नजदीकी चिकित्सक से परार्मश ले। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts