फ्रन्ट्रीयर रिसर्च इन मैटीरियल सांइस एंड टेक्नोलॉजी पर अंतराष्ट्रीय सेमिनार कल
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि के भौतिक विभाग में मंगलवार से दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश -विदेश के विशेषज्ञ मैटिरियल सांइस व अनुसंधान पर चर्चा करेंगे।
भौतिक विभाग में सेमिनार के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए प्रो. वीरपाल ने बताया कि दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन विवि के अटल सभागार में आयोजन किया जाएगा। इस कान्फ्रेंस में प्रो. अजित कौशिक यूएसए, प्रो. योगेन्द्र मिक्ता डेनमार्क , प्रो़ एन्टन गारडेसिक स्लाेवानिया मुख्य वक्ता के रूप में आनॅलाइन जुडेंगे ।
प्रो० राजन झा आईआईटी भुवनेश्वर , प्रो गगन कुमार आईआईटी गोहावटी, प्रो . राजेन्द्र ढ़ाका, दिल्ली, प्रो. सतीश कुमार दुबे दिल्ली, प्रो. विेके कुमार मलिल आईआईटी रूडकी ,प्रो तौकीर अहमद जेएमआई नयी दिल्ली, डा. मुकेश जेवरिया सीएसआईआर दिल्ली, डा. सुनील कुमार कुश्वाहा सीएसआईआर दिल्ली आदि मौजूद रहेंगे।कान्फ्रेस का शुभारंभ मुख्य अतिथि वाईस चांसलर दिल्ली स्किल एंड एन्टरप्रेसी विवि प्रो . अशोक कुमार नागावत करेंगे। इस दौरान दौरान ऐसे पदार्थों के निर्माण और संस्चना पर चर्चा होगी जो CO₂ को उपयोगी प्रोडेक्ट में बदल सकें अथवा जिन पदार्थों का उपयोग करके H₂ उत्पादन को बढाया जा सकता है या सोलर सैल की क्षमता को बढाया जा सकता है। कॉफ्रेस में 12 तकनीकी सत्र आयोजित किये जायेगे। क्रॉफ्रेंस का मुख्य आकर्षण एक्सपर्ट द्वारा पैनल डिस्कसन होगा जिसमें सभी प्रतिभागी एवम मुख्य वक्ता "Maternals for sustainable Energy Production" और "Quantum Maternals and Technology Photonics and Quantum Technology" विषय पर गंभीर चर्चा करेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे, दिनांक मार्च 4,2025 को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। क्रॉफेंस का अन्तिम तकनीकी सत्र "पोस्टर प्रस्तुति" होगा जिसमें प्रतिभागी क्रोंफ्रेस की थीम पर आधारित विषयों पर प्रस्तुति करेंगें । कॉफ्रेस में लगभग 200 प्रति भागी देश के विभिन्न जानेमाने शिक्षण संस्थानों से भाग लेगें। समापन सत्र में डा० विपिन्न कुमार शुक्ला, वरिष्ठ वैज्ञानिक, DSIR, New Delhi, Government of India मुख्य अतिथि रहेगें। जिसमें तीन सर्वोत्तम पोस्टर प्रस्तुति करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा। इस कांफ्रेस के Convener के रूप में प्रो० अनिल कुमार मलिक, विभागाध्यक्ष, भौतिकी विज्ञान विभाग, C.C.S. Uni Meerut कार्य करेगें और डा० नीरर्ज पंवार, सह आचार्य भौतिकी विज्ञान विभाग Organizing secretary के रूप में भूमिका अदा करेंगे। झांफ्रेंस को CSIR, New Delhi, PM-USHA, at IR-Tech Dethi द्वारा फंडिंग भी प्राप्त हुई है। प्रेसवार्ता में शोध निदेशक प्रोफेसर वीरपाल सिंह, प्रोफेसर अनुज कुमार, प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा, डॉक्टर योगेंद्र गौतम, डॉक्टर अनिल यादव डॉक्टर कविता शर्मा , डॉक्टर विवेक नौटियाल मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment