डिजिटल रिलीज के लिए तैयार है वनवास
मुंबई। सनी देओल स्टारर 'गदर' फेम डायरेक्टर अनिल शर्मा पिछले साल दिसंबर में फैमिली ड्रामा फिल्म 'वनवास' लेकर आए थे। इस फिल्म की शूटिंग वाराणसी में हुई है। पिता-पुत्र के रिश्ते पर आधारित यह खूबसूरत फिल्म 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी। किसी कारण से जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, उनके पास अब इसे ओटीटी पर देखने का मौका है। मेकर्स ने अपनी फिल्म की डिजिटल रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।
होली के मौके पर रिलीज होगी वनवास

दर्शक लंबे समय से फिल्म 'वनवास' के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार उनका इंतजार खत्म हो गया है। अनिल शर्मा ने दर्शकों को होली का तोहफा दिया है। यह फिल्म होली के मौके पर शुक्रवार यानी 14 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर देखा जा सकेगा।

पारिवारिक रिश्तों पर आधारित है फिल्म

ZEE5 के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की गई है. इसके साथ लिखा है, 'जो पराए भी ना करें, अगर वो अपने कर जाएं, तो अपने से बड़ा पराया कौन?' 'वनवास' का प्रीमियर 14 मार्च को ZEE5 पर होगा। इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। मालूम हो कि उत्कर्ष डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं, जो 'गदर 2' में नजर आए थे। वहीं, 'गदर: एक प्रेम कथा' में वे बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए थे। उनके अलावा सिमरत कौर और नाना पाटेकर जैसे कलाकार भी हैं।

'वनवास' को बेहद खूबसूरती से बनाया गया है, इसे क्रिटिक्स से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। हालांकि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। यह फिल्म 'पुष्पा 2' के सामने दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाई। उम्मीद है कि फिल्म को ओटीटी पर दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts