मात्र खेती से ही नहीं बल्कि पशुपालन से भी होगी किसान की आय में वृद्धि-  धर्मपाल सिंह

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहतर, आम नागरिक कर रहा सुरक्षा का अनुभव

त्रिदिवसीय मेले में विभिन्न योजनाओ के अंतर्गत लाभार्थियो को किया गया लाभान्वित

प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर चौ. चरण सिंह विवि स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में  प्रभारी मंत्री द्वारा जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में किया गया त्रिदिवसीय मेले का उद्घाटन 

  मेरठ ।  देश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंगलवार को  चौ. चरण सिंह विवि स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन उ0प्र0/प्रभारी मंत्री  धर्मपाल सिंह द्वारा  जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में त्रिदिवसीय मेले का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ  प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में लोक गायिका नीता गुप्ता द्वारा लोकगीत प्रस्तुत किया गया। एडीजी ध्रवकान्त ठाकुर ने  प्रभारी मंत्री  धर्मपाल सिंह का बुके, शॉल तथा मेरठ महिला समूह द्वारा निर्मित गिफ्ट देकर स्वागत किया तथा अधिकारियों ने  जनप्रतिनिधियो का बुके, शॉल तथा मेरठ महिला समूह द्वारा निर्मित गिफ्ट देकर स्वागत किया। प्रभारी मंत्री व  जनप्रतिनिधियों द्वारा सबका साथ-सबका विकास उत्कर्ष के आठ वर्ष नामक विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया।



 प्रभारी मंत्री द्वारा केन्द्र सरकार के 10 वर्ष तथा प्रदेश सरकार के आठ वर्ष की उपलब्धियों तथा जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/परियोजनाओं/कार्यों पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया गया। कार्यक्रम में महाकुम्भ-2025 पर बनी डॉक्यूमेन्ट्री तथा उ.प्र. सरकार के आठ वर्ष शासनकाल में किये गये कार्यों पर निर्मित डॉक्यूमेन्ट्री का प्रदर्शन किया गया। 

 मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन उ.प्र/प्रभारी मंत्री  धर्मपाल सिंह ने कहा कि मेरठ जनपद में शिक्षा से लेकर सुरक्षा तक कैसे काम कर रहे है इसको बताने का काम नुमाइश के माध्यम से किया है। उन्होंने कहा कि आज योगी सरकार के आठ वर्ष पूरे हुए है। आज देश व उत्तर प्रदेश की राजनीति का स्वर्ण युग है। देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी कर्मयोगी है और उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जन्मयोगी है। प्रधानमंत्री भारत का मान बढ़ाने का काम दुनिया में कर रहे है आज हमारा भारत विश्वगुरू की श्रेणी में आगे बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश का सर्वागीण विकास हो रहा है। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहतर है। आम नागरिक सुरक्षा का अनुभव कर रहा है। 


आध्यात्मिक पर्यटन में हम आगे बढे़ है। प्रयागराज महाकुम्भ में लगभग 66 करोड जनता ने डुबकी लगाई है। मंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 तक मात्र चार हवाई अड्डे थे लेकिन अब उत्तर प्रदेश में 16 हवाई अड्डे हो गये है। एयर कनेक्टिविटी में उत्तर प्रदेश पहले से बहुत आगे बढ़ा है। एक्सप्रेसवे के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश निरंतर आगे बढने का काम कर रहा है। विद्युत सप्लाई के क्षेत्र में भी उत्तर प्रदेश ने आगे बढ़ने का काम किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान की आय दुगुनी होगी। किसान की आय दुगुनी मात्र खेती से ही नहीं होगी बल्कि पशुपालन से भी होगी। पशुपालन विभाग में ऐसी बहुत सी योजनाएं है जिससे किसान की आय में वृद्धि होगी। दुग्ध उत्पाद में उत्तर प्रदेश का प्रथम स्थान है। उन्होंने कहा कि जनपद मेरठ में 4 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता का नवीन ग्रीनफील्ड डेयरी प्लांट पूर्ण होने की स्थिति में है, जिससे यहां के किसानो को बहुत लाभ मिलेगा। 

उ.प्र खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अंतर्गत चंचल, दीपक, वेदप्रकाश, संजीव कुमार को पॉपकार्न मेकिंग मशीन, हरविन्द्र, मुकेश को दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु स्वीकृति प्रपत्र, नरेन्द्र, ब्रहम सिंह को दिव्यांग पेंशन, तरूण चौधरी, अर्जुन, कुलश्रेष्ठ, चहर, अश्वनी रानी को टैबलेट वितरण, जार्ज विल्सन, नितिन, करण तुतेजा, विशाल कंसल को जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र मेरठ द्वारा चैक वितरण किया गया, विनोद कुमार को एसएमएएम तथा संजित कुमार को इनसीटू योजनान्तर्गत टैक्ट्रर सहित कृषि यंत्र, बेगम मुन्नी को आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत चाबी, प्रतिभा, अंजू, निशा को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।इसके अतिरिक्त त्रिदिवसीय मेले में विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओ यथा-मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री स्टार्टअप योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, स्पान्सरशिप योजना, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, निर्माण कामगार मृत्यु दिव्यांगता सहायता योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना सहित अन्य योजनाओ के लाभार्थियो को लाभान्वित किया गया। तदोपरान्त मा0 प्रभारी मंत्री द्वारा  जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में प्रेसवार्ता की गई। 

इस अवसर महापौर हरिकान्त अहलूवालिया, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल,  विधायक गुलाम मौहम्मद, एमएलसी अश्वनी त्यागी,  सभापति उ.प्र सहकारी संघ संजीव गोयल सिक्का, एडीजी ध्रवकान्त ठाकुर, आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी डा. वी.के सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, उपाध्यक्ष एमडीए अभिषेक पाण्डेय, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव, बीएसए आशा चौधरी, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, अधिकारी व आमजन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts