नोएडा में हेलीयोन की नई पहल, मोबाइल ओरल हेल्थ वैन से अब ज़रूरतमंदों को मिलेगा मुफ्त दांतों का इलाज
नोएडा। दांतों की देखभाल से जुड़े मशहूर ब्रांड सेंसोडाइन को बनाने वाली हेल्थ केयर कंपनी हेलीयोन (पूर्व में ग्लैक्सो स्मिथ क्लाइन कंज्यूमर हेल्थ केयर) ने नोएडा में अपनी एक नई पहल की शुरुआत की है। कंपनी ने यहां एक मोबाइल ओरल हेल्थ वैन को लॉन्च किया है। इस नई मोबाइल वैन को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर सीएमओ कार्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी डॉ. ललित कुमार (अतिरिक्त सीएमओ) और डॉ. चंदन सोनी (डिप्टी सीएमओ) भी मौजूद थे। इस आयोजन में हेलीयोन इंडिया की टीम की भी सक्रिय भागीदारी रही। इसमें शामिल थे –विकास धीमन (रेगुलेटरी अफेयर्स लीड, हेलीयोन आईएससी), शानू सक्सेना (सीएसआर प्रमुख, हेलीयोन इंडिया) के अलावा ‘डॉक्टर्स फॉर यू’ संस्था से डॉ. रजत जैन (अध्यक्ष) और डॉ. रोहिणी वधावन (डायरेक्टर – डोनर एंड रिलेशंस) भी मौजूद रहे।
इस मौके परशानू सक्सेना ने कहा, वैन का मकसद है – उन लोगों तक मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण डेंटल केयर पहुंचाना, जिन्हें अब तक यह सुविधा नहीं मिल पाई थी। "हेलीयोन में हमारा मकसद है कि हर किसी को इंसानियत के साथ बेहतर सेहत मिल सके – खासकर उन लोगों को, जिन्हें इलाज तक पहुंचने में दिक्कत होती है। हमारी मोबाइल ओरल हेल्थ वैन सिर्फ इलाज नहीं देती, बल्कि लोगों को दांतों की सही देखभाल के बारे में भी जागरूक करती है। नोएडा में इस वैन ने एक महीने में करीब 450 लोगों, जिनमें बच्चे और बुज़ुर्ग शामिल हैं, की सेवा की है।" यह पहल हेलीयोन कीकॉर्पोरेट सामाजिक ज़िम्मेदारी (सीएसआर) के तहत शुरू की गई है और इसे 'डॉक्टर्स फॉर यू' जैसे भरोसेमंद संगठन के साथ मिलकर अंजाम दिया जा रहा है। यह वैन खासतौर पर कमज़ोर और वंचित तबकों के लिए है, जहां दांतों की समस्याओं का इलाज या तो उपलब्ध नहीं होता, या लोगों को इसके बारे में जानकारी ही नहीं होती।
सेंसोडाइन ने भारत में लोगों को ओरल हेल्थ यानी दांतों और मसूड़ों की सेहत के बारे में जागरूक करने में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। दांतों से जुड़ी समस्याओं के संकेतों को समझना, उनके पीछे का वैज्ञानिक कारण जानना और समय रहते इलाज कराना – इन सबको लेकर यह ब्रांड लगातार लोगों को शिक्षित करता रहा है। इसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए, हेलीयोन अब इस ओरल हेल्थ को ज़मीन तक पहुंचाने के लिए अपनेमोबाइल ओरल हेल्थ प्रोग्रामको विस्तार दे रही है। इस पहल के ज़रिए उन क्षेत्रों तक सेवा पहुंचाई जाएगी, जहां डॉक्टर या दंत चिकित्सा केंद्र नहीं हैं, लेकिन ज़रूरतें बहुत हैं।
इस वैन मेंपोर्टेबल डेंटल चेयर, एक्स-रे मशीन, स्टरलाइजेशन सिस्टमऔर दांतों के इलाज के लिए ज़रूरी सभी उपकरण लगाए गए हैं। यानी इलाज की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं।
इसके साथ ही, हेलीयोन का लक्ष्य है किएक साल में लगभग 200 ओपीडी सेशन्सके ज़रिए 10,000 से ज़्यादा लोगोंतक पहुँचा जाए। वहींस्कूलों में हेल्थ कैंपआयोजित करकरीब 5,000 बच्चोंको दांतों की देखभाल के बारे में बताया जाएगा। प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी न केवल इलाज करेंगे, बल्किब्रश करने के सही तरीके, संतुलित खानपान की आदतेंऔरनियमित जांच की ज़रूरतजैसे विषयों पर भी लोगों को जानकारी देंगे। कार्यक्रम की प्रगति और असर पर नज़र रखने के लिएजीपीएसट्रैकिंग, तारीख सहित फोटो दस्तावेज़ीकरणऔरमजबूत डाटा मैनेजमेंट सिस्टमका इस्तेमाल होगा। साथ हीमासिक और तिमाही रिपोर्ट, केस स्टडीज़औरलोगों की प्रतिक्रियाके ज़रिए इसकी गुणवत्ता को लगातार बेहतर बनाया जाएगा। इस नई पहल के ज़रिए हेलीयोन ने यह साफ कर दिया है कि वह सिर्फ उत्पादों तक सीमित नहीं, बल्कि समाज की भलाई और स्वास्थ्य के हक़ को लेकर भी गंभीर है। कंपनी की कोशिश है कि किसी की भी सेहत सिर्फ इसलिए न छूटे क्योंकि वह शहरों या अस्पतालों से दूर है।
No comments:
Post a Comment