डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल हापुड़ में नव स्वंतसर तथा नए सत्र का आरंभ
हापुड़ । डी.ए.वी. हापुड़ में नव स्वंतसर तथा नए सत्र प्रारम्भ हेतु यज्ञ के द्वारा शुभकामनाएँ प्रेषित की गई। नव संवत्सर, जिसे विक्रम संवत भी कहा जाता है, हिंदू पंचांग के अनुसार नववर्ष की शुरुआत का प्रतीक है। यह चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आरंभ होता है, जो इस वर्ष 30 मार्च 2025, रविवार को पड़ रही है। सृष्टि की रचनापौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन ब्रह्माजी ने सृष्टि की रचना प्रारंभ की थी, जिससे यह तिथि सृष्टि के आरंभ का प्रतीक मानी जाती है। विक्रम संवत की स्थापनाः समाटविक्रमादित्य ने विक्रम संवत की शुरुआत की थी, जो भारतीय कालगणना का प्रमुख सवत्सर है। चैत्र नवरात्रि का प्रारंभः नव संवत्सर से ही नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ होता है, जिसमें देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती है।
इस मौके पर स्कूल के प्रागंण में यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ में स्कूल के प्रधानाचार्य विनीत त्यागी व अन्य ने भाग लिलया। प्रधानाचार्य ने बताया कि यज्ञ पर्यावरण को शुद्ध करता है, इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु डीएवी स्कूल समय-समय पर यज्ञ आयोजित करता है । विद्यार्थी मंत्र उच्चारण करता है, जिससे उसे भाषा का ज्ञान तथा संस्कृति का भी ज्ञान होता है। डीएवी संस्था बच्चों में संस्कार, व्यक्तित्व निर्माण, सहयोग, चरित्रवान बनने की शिक्षा प्रदान करता है।
विद्यालय के छात्र जीत त्यागी ने हिंदुस्तान हिंदी ओलंपियाड में कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। आर्य समाज के कोषाध्यक्ष अमित शर्मा ने यज्ञ में यजमान पद पर आसीन होकर सभी छात्रों को शुभकामनाएँ दी। उन्होंने जीत त्यागी को बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यालय छात्रों को प्रेरणा प्रदान करता है कि वे प्रतियोगिताओं में सफल होने की आवना से ओतप्रोत होते हैं।
No comments:
Post a Comment