पुलिस ने झूठा मुकदमा दर्ज किया -अतुल प्रधान
डीएम से मिले सपा नेता
मेरठ। पिछले दिनों कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के दौरान अधिकारी से धक्का मुक्की सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप लगाते हुए सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे को लेकर शुक्रवार को विधायक अतुल प्रधान और सपा जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी कलेक्ट्रेट पहुंचे।
सपा नेताओं ने डीएम से वार्ता की और कहा कि कहा पुलिस ने झूठा मुकदमा लिखा है। इस तरह का प्रदर्शन के दौरान कुछ भी नहीं हुआ था।सिविल लाइन थाने पर प्रदर्शन मामले में सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी समेत 53 सपाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। सपाइयों ने जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी जिला कार्यालय प्रभारी निरंजन सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने डीएम और एसएसपी से मिलकर अपना पक्ष रखा था और निष्पक्ष जांच कराकर न्याय दिलाने और मुकदमा वापस कराने की मांग की थी।विधायक अतुल प्रधान ने पूरा मामला विधानसभा में भी उठा दिया था। शुक्रवार सुबह पूरे मामले को लेकर विधायक अतुल प्रधान सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष निरंजन सिंह, रविंद्र प्रेमी, जीशान अहमद, दीपक सिरोही, सरदार जीतू सिंह नागपाल, प्रेमचंद कश्यप डीएम से मिले। पूरा मामला बताया और कहा कि मुकदमा वापस कराया जाए।
No comments:
Post a Comment