पूर्व मंत्री की बहू की मौत, बेडरूम में मिला शव प्रेमी और पति संग चल रही थी शराब पार्टी
झांसी (एजेंसी)।पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार की बहू संगीता की हत्या के आरोप में पति एवं प्रेमी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। घर में दारू पार्टी के दौरान संगीता की हत्या कर दी गई थी। तकिये से गला दबाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस के घर पहुंचने पर दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस के खटखटाने पर प्रेमी ने दरवाजा खोला। बिस्तर पर संगीता का शव पड़ा था, जबकि सोफे पर पति बेसुध हाल में था। पुलिस दोनों आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ कर रही है। अत्यधिक नशे में होने से अभी तक दोनों कुछ अधिक नहीं बता सके। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
कोतवाली के लक्ष्मी गेट मोहल्ला निवासी रविंद्र बसपा शासनकाल में राज्य मंत्री रहे रतनलाल अहिरवार का भतीजा है। वह पत्नी संगीता अहिरवार (36) एवं तीन बच्चों के साथ लक्ष्मी गेट में रहता था। पुलिस के मुताबिक, शाम संगीता से मिलने रोहित वाल्मीकि नामक युवक शराब लेकर आया। वह अक्सर संगीता से मिलने आता था।
पति रविंद्र भी घर पर मौजूद था। बेडरूम का दरवाजा बंद करके तीनों शराब पीने लगे। करीब एक घंटे तक तीनों ने शराब पी। कुछ देर बाद अंदर से मारपीट एवं गाली-गलौज की आवाज आने लगी। मारपीट की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दे दी। थोड़ी देर में पुलिस भी पहुंच गई। उस समय कमरा अंदर से बंद था।
मामले की सूचना बेटी एंजल ने पुलिस को दी। बेटी ने बताया कि कमरे से अंदर से मां के चिल्लाने की आवाज आ रही थी। आवाज सुन जब बेटी कमरे के पास पहुंची को बॉयफ्रेंड उसे रुपए देकर भगाने लगा और फिर दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद, मामले की सूचना बेटी ने पुलिस को दी।
पुलिस के दरवाजा खुलवाने पर रोहित ने खोला। संगीता की लाश बिस्तर पर पड़ी थी जबकि रविंद्र सोफे पर बेसुध पड़ा था। पुलिस ने कमरे से शराब की तीन बोतलों समेत अन्य वस्तुएं बरामद की हैं। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक हत्या की वजह अभी साफ नहीं हुई है। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
No comments:
Post a Comment