कारों की टक्कर में महिला की माैत ,पतिऔर बेटिंया घायल 

हापुड़।अमरोहा से दिल्ली जाते समय बछलौता फ्लाईओवर के पास दो कारों की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई। मृतक की पहचान अमरोहा के बड़ा हसनपुर गांव की रहने वाली सीमा (40) के रूप में हुई है।

घटना उस समय हुई जब चमन अपनी पत्नी सीमा और दो बेटियों शिखा और ऐली के साथ वैगनार कार में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे। बछलौता फ्लाईओवर के पास उनकी कार आगे चल रही इनोवा से टकरा गई। हादसे में सीमा की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।चमन और उनकी दोनों बेटियों को मामूली चोटें आई हैं। सीओ के अनुसार, पुलिस ने दोनों कारों को अपने कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच जारी है। अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts