सेमिनार में पेटेंट प्रक्रिया के बारे में दी अहम जानकारी
मेरठ।चौधरी चरण सिंह विवि, में पांच दिवसीय स्वावलंबिनी महिला उद्यमिता विकास कार्यक्रम का चौथे दिन यह कार्यक्रम राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय संस्थान (नाइसबड), नोएडा के सहयोग से सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज के ई.सी. सेमिनार हॉल में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में किया जा रहा है। इसमें 76 छात्राओं ने भाग लिया।कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. पंकज कुमार , असिस्टेंट प्रोफेसर , SCRIET रहे, जबकि तकनीकी सत्र का संचालन नाइसबड के विशेषज्ञ सिद्धार्थ कजला और सकील अहमद खान ने किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएं और नवाचार से जुड़ी महिलाएं उपस्थित रहीं, जिन्होंने पेटेंट प्रक्रिया से जुड़े अपने सवालों के समाधान प्राप्त किए।कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं ने सत्र को बेहद ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया। सभी प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए तकनीकी और व्यवहारिक ज्ञान अर्जित किया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन, विभिन्न विभागों के शिक्षक, समन्वयक, सहायक कर्मचारी और आयोजक दल उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की सराहना की और छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
No comments:
Post a Comment