अमेरिकन किड्स साकेत के बच्चों ने खेली जमकर होली
मेरठ। बुधवार को अमेरिकन किड्स साकेत में होली पर्व सेलिब्रेट किया गया। स्कूल निदेशक क्रांति कवि सौरभ जैन सुमन के नेतृत्व में बच्चों ने प्राकृतिक गुलाल से होली खेली। एक दूसरे को खूब रंग लगाए, होली के गानों पर देर तक सभी बच्चों ने डांस किया।
सौरभ जैन सुमन ने कहा कि एक ओर जहां अधिकांश स्कूल होली पर रंग खेलने के लिए मना करते हैं वहीं अमेरिकन किड्स साकेत में बच्चे अपने हर पर्व को हर्षोल्लास के साथ पूर्ण स्वतंत्रता से सेलिब्रेट करते हैं।
सौरभ जैन सुमन ने कहा कि सभी स्कूल्स को होली सेलिब्रेट करवानी चाहिए। वरना आने वाले समय में ये सभी पर्व केवल एक रस्म बनकर रह जाएंगे। भगवान श्री कृष्ण के संस्कारों की महक इन रंगों में छुपी है। ये रंग हुड़दंग का नहीं अपितु हमारी परंपराओं के प्रतीक हैं।
स्कूल कॉर्डिनेटर प्रिया सैनी एवं एजुकेशन कॉर्डिनेटर ज़ैनब सैफी ने बच्चों की इस एक्टिविटी को पूर्ण करवाया। होली उत्सव में मुख्य रूप से ज्योति कालरा, कोमल बाजपेई, खुशी, मानसी जेटली, श्वेता कपूर आदि टीचर्स का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment