अधिवक्ता के खिलाफ जैन समाज के लोगों ने डीएम काे ज्ञापन सौंपा
मेरठ। जैन समाज के प्रमुख समाजसेवियों एवं हिंदू स्वाभिमान परिषद के महानगर अध्यक्ष राहुल तिवारी द्वारा डीएम मेरठ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ को सरस्वती लोक में बनाए गए जैन धर्म के मंदिर एवं संत निवास का विरोध करने वाले दसमीत अधिवक्ता के विरुद्ध ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया गया की उपरोक्त अधिवक्ता द्वारा संत निवास एवं जैन धर्म के मंदिर बनने पर ₹20000 की नाजायज मांग की गई थी तथा कहा था कि मेरी है मेरठ विकास प्राधिकरण में बहुत सेटिंग है अगर तुमने मुझे 20000 नहीं दिए तो मैं तुम्हारा मंदिर और संत निवास गिरवा दूंगा इससे भयभीत होकर जैन समाज के लोगों ने इस अधिवक्ता को ₹20000 दे दिए थे अब मंदिर बनने पर यह 10 लख रुपए की मांग कर रहा है जिस पर हिंदू स्वाभिमान परिषद ने आवाज उठाई थी इसके बाद उपरोक्त अधिवक्ता द्वारा हिंदू स्वाभिमान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर भी कई प्रकार के गंभीर आरोप लगाए गए थे जिसमें आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है और प्रेस वार्ता के दौरान आरोप की सफाई भी दी गई है जैन समाज के 48 परिवार दबंग अधिवक्ता दशमीत के विरुद्ध आज दर्जनों वकीलों को लेकर अधिकारियों से मिले तथा कार्रवाई की मांग की गई है अगर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो 48 जैन परिवार सरस्वती लोग से दबंग अधिवक्ता के विरोध में पलायन के लिए मजबूर होंगे
No comments:
Post a Comment