सौरभ हत्याकांड 

नीले ड्रम बेचने वाले दुकानदारों का कारोबार हुआ प्रभावित

 कांड के बाद बदले ड्रमों के रंग, लोग समझ रहे बम

मेरठ। ब्रहमुरी क्षेत्र के इंद्रा नगर में हुए सौरभ कांड़ में मुस्कान द्वारा प्रयोग किए गये नीले ड्रम के बाद  उन दुकानदारों को कारोबार पूरी तरह प्रभावित हो गया है। लोग अब नीले ड्रम को बम की तहत देख रहे है। दुकानदारों ने कारोबार प्रभावित न हो इस लिए उन्होंने नीले के बजाय अन्य रंगों को ड्रम को दुकान में रख लिया है। इसके बाद भी करोबार पटरी पर आता नहीं दिखाई  दे रहा है। 

 जली काेठी स्थित कबाडी बाजार में दुकानदारों की मानें तो उनका कहना है कि  लोग अब नीले ड्रम को बम की तरह देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस विषय पर मजाकिया रील्स बन रही हैं। उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि एक बच्चे की मौत को मजाक का विषय बना दिया गया है। उन्होंने बताया कि ये ड्रम हमेशा से अनाज भंडारण के लिए इस्तेमाल किए जाते रहे हैं।इस स्थिति से निपटने के लिए व्यापारियों ने नए समाधान खोजे हैं। ड्रम विक्रेता जावेद ने बताया कि अब वे सफेद, नारंगी, पीले, काले, हरे और लाल रंग के ड्रम बेच रहे हैं। उन्होंने फैक्ट्रियों से भी नीले रंग के ड्रम न बनाने की गुजारिश की है।व्यापारियों का कहना है कि जहां भी नीला ड्रम दिखता है, लोग उस पर टिप्पणियां करने लगते हैं। इस नकारात्मक माहौल ने न केवल उनके व्यवसाय को प्रभावित किया है, बल्कि ग्राहक भी ड्रम खरीदने से कतरा रहे हैं।

 बता दें सौरभ हत्याकांड में मुस्कान ने अपने पति की बाय फ्रेंड के मिलकर हत्या कर शव को ड्रम में सीमेंट के घोल में छिपा दिया था। शव सीमेंट में जमा हुआ मिला। इस दौरान मुस्कान अपने बॉय फ्रेंड के साथ कूल्लू मनाली घुमने के लिए चली गयी। वहां पर उसने जमकर जश्न मनाया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts