मस्जिद के इमाम को सटटा माफिया ने दौड़ा -दौड़ा कर पिटा 

मेरठ।  थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में सटटा माफिया द्वारा एक मस्जिद के इमाम का दौड़ा-दौडा कर पिटने का मामला सामने आया है। मंगलवार को पीड़ित इमाम एसएसपी कार्यालय पहुंचा । जहां उसने सटटा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वही दूसरी पिटाई का वीडियो वायरल हो गया। 

खजूर वाली मस्जिद के इमाम युनूस ने सोमवार को  पुलिस ऑफिस में शिकायत लेकर पहुंचे। इमाम ने बताया कि मैं 2 मार्च को कुछ लोगों के साथ मस्जिद के कुछ काम के लिए क्षेत्र में चंदा मांग रहा था। गली नंबर 18 में जब पहुंचा तो नम्मू ने अपने साथियों के साथ हम लोगों पर हमला कर दिया। मेरे साथ मारपीट की। मेरा गिरेबान पकड़कर मुझे गली से बाहर निकाल दिया।नम्मू ने मुझसे कहा- तुम हमारी गली में क्यों आए हो, तुम 2 ग्राम की दाढ़ी लगाकर घूम रहे हो। नम्मू सट्‌टा माफिया है। वह आए दिन लोगों को परेशान करता है। लोगों के साथ मारपीट करता है। मैंने पूरा मामला पुलिस को बताया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। क्षेत्र में कुछ गलत होगा तो जिम्मेदारी पुलिस, प्रशासन और नम्मू की होगी। एसएसपी कार्यवाही का आश्वासन दिया। वहीएसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। एक वीडियो फुटेज मिला है। जिसमें दबंग लोग नजर आ रहे हैं। जिसमें कुछ लोग मारपीट करते भी दिख रहे हैं। आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

कांग्रेस ने एक्स पर की पोस्ट

घटना का CCTV फुटेज कांग्रेस के सोशल मीडिया X पर शेयर किया गया है। लिखा-मेरठ में दबंगों ने एक मौलवी को बुरी तरह पीटा। बताया जा रहा है मारने वाले दबंग सट्टा माफिया भी हैं। मौलवी उनके पास चंदा मांगने गए थे। मारपीट का CCTV फुटेज होने के बावजूद भी अभी तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई। जिस प्रदेश का मुखिया ही मौलवियों को तिरस्कार भरी दृष्टि से देखता है, वहां आम लोग इनका सम्मान कैसे करेंगे?

No comments:

Post a Comment

Popular Posts