बड़ा हादसा होने से बचा
टक्कर से गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा ,मैजिक ट्रक के नीचे दबी
मेरठ। थाना सरधना क्षेत्र के करनाल हाईवे पर नानू पुल चौहारे के पास उस समय बड़ा हादसा होने से बच गया। जब खाली ट्रक से टक्कर के कारण गैस से भरा ट्रक पलट गया। जिसके नीचे मैजिक दब गयी। हादसे के कारण काफी देर तक सड़क पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह क्रेन मशीन मंगा कर ट्रक को सीधा कराया। हादसा में किसी को चोट नहीं आयी है। पुलिस खाली ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।
चौधरी चरण सिंह पटरी मार्ग से गैस सिलेंडर से भरा ट्रक आ रहा था। इसी दौरान मेरठ की तरफ से आ रहे एक खाली ट्रक ने साइड से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सिलेंडर वाला ट्रक पलट गया। हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई।घटना के बाद दूसरा ट्रक मौके से फरार हो गया। हादसे की वजह से हाईवे और गंग नहर पटरी मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ। सूचना मिलते ही सरधना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाया और यातायात सुचारू करवाया।
No comments:
Post a Comment