जुलाई से शुरू होंगे एनएसडीसी के कोर्स
छात्रों को कोर्स के साथ सर्टिफिकेट भी मिलेगा
एनएसडीसी टीम पहुंची चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय
मेरठ। एनएसडीसी (नेशनल स्किल डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन) की टीम बुधवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में योजना को अंतिम रूप देने के लिए पहुंची। उन्होंने सर छोटूराम इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी संस्थान का भ्रमण किया। इसके पश्चात टीम ने कुलपति के साथ बैठक की। जुलाई से शुरू होने वाले पाठ्यक्रम के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद विश्वविद्यालय परिसर के सभी विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें एनएसडीसी की टीम ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपनी योजना को समझाया। उन्होंने बताया कि एनएसडीसी और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मिलकर छात्रों को कैसे लाभान्वित करेंगे। प्रशिक्षण लेने वाले छात्र-छात्राओं को इसका क्या लाभ होगा, इस पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
जुलाई से शुरू होंगे पाठ्यक्रम
एनएसडीसी की टीम ने बताया कि वह चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में जुलाई से 200 से अधिक कोर्स प्रारंभ करेंगे। छात्रों को इसके लिए विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद छात्रों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें हर सेमेस्टर में 2 क्रेडिट भी मिलेंगे। इससे छात्रों को कोर्स के साथ सर्टिफिकेट का लाभ भी मिलेगा, जो उनके करियर में सहायक होगा।
पाठ्यक्रम में होंगे एनएसडीसी के कोर्स शामिल
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एनएसडीसी के कोर्स को परिसर में चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों में शामिल करेगा। जो छात्र जिस पाठ्यक्रम में अध्ययनरत होंगे, उन्हें उसी क्षेत्र से संबंधित एनएसडीसी कोर्स का प्रशिक्षण मिलेगा।
इन कंपनियों का मिलेगा सर्टिफिकेट
एनएसडीसी के माध्यम से छात्रों को जिन कंपनियों का सर्टिफिकेट मिलेगा, उनमें शामिल हैं:
एनवीडिया (NVIDIA)
एप्पल (APPLE)
एबीबी (ABB)
श्नाइडर (SCHNEIDER)
एडब्ल्यूएस एकेडमी (AWS Academy)
एएमडीए ज़ाइलिंक्स (AMDA Xilinx)
एएनएसवाईएस (ANSYS)
इंटेल (INTEL)
ईसी-काउंसिल (EC-Council)
कैम्ब्रिज (Cambridge)
यूआई-पाथ (UI-Path)
मैथवर्क्स (MathWorks)
हेल्थ साइंस करियर (Health Science Careers)
क्रिटिकल करियर स्किल्स (Critical Career Skills)
यूनिटी (UNITY)
एग्रीसाइंस टेक्नोलॉजी (Agriscience Technology)
सिस्को (CISCO)
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)
ऑटोडेस्क (Autodesk)
फैब लैब (Fab Lab)
पालो आल्टो साइबरसिक्योरिटी एकेडमी (Palo Alto Cybersecurity Academy)
टैली (TALLY)
एनआईएसएम (NISM)
महिंद्रा (Mahindra)
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (Project Management Institute)
एडोबी (Adobe)
मेटा (Meta)
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी स्पेशलिस्ट (Information Technology Specialist)
एक मार्च को हुआ था एमओयू
एनएसडीसी और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बीच एक मार्च 2025 को एमओयू साइन किया गया था। इस कार्यक्रम में कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी भी उपस्थित रहे थे।
कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा कि यह छात्रों के लिए एक शानदार अवसर है, जिससे उन्हें कोर्स के साथ सर्टिफिकेट भी मिलेगा, जो रोजगार पाने में सहायक होगा। एनएसडीसी छात्रों को कोर्स के बाद प्लेसमेंट में भी मदद करेगी। छात्रों के साथ शिक्षकों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। कुलपति प्रो0 संगीता शुक्ला ने कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और शिक्षा राज्यमंत्री श्री जयंत चौधरी को विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि जयंत चौधरी जी ने एक बार के प्रयास से ही कौशल विकास सेंटर को अपनी सहमति दे दी।
इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. मृदुल कुमार गुप्ता, शोध निदेशक प्रो. वीरपाल सिंह, प्रो. हरे कृष्णा, प्रो. जयमाला, प्रो. अतवीर सिंह, प्रो. अनिल मलिक, प्रो. राकेश कुमार शर्मा, प्रो. शैलेंद्र शर्मा, प्रो. रविंद्र शर्मा, डॉ. नीरज सिंघल सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष तथा प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment