चलती सीएनजी कार में लगी आग
यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान
मेरठ। मवाना में भैंसा टोल प्लाजा के पास एक चलती स्विफ्ट सीएनजी कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार यात्रियों ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई।आग की लपटें देखते ही टोल कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने फायर सिलेंडर का इस्तेमाल कर आग पर काबू पा लिया। यात्रियों की सतर्कता से कोई जनहानि नहीं हुई।घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि तब तक आग पर नियंत्रण पा लिया गया था। फायर ब्रिगेड के अधिकारी अब कार में आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।यह घटना रविवार को हुई। सीएनजी कार में अचानक आग लगने से यात्रियों में दहशत फैल गई थी। टोल कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना टल गई।


No comments:
Post a Comment